दिल्ली(Delhi) में पाक(Pak) उच्चायोग ने बुधवार को बताया कि भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को 136 वीजा जारी किए है. वे 4 से 15 दिसंबर तक सिंधी दरबार हयात पिताफी, सिंध में शिव अवतारी सतगुरू संत शादाराम साहिब की 313वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं.
पहले भी दी थी रियायत
इससे पहले पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 552वीं जयंती पर आयोजित समारोहों के लिए पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब आने वाले सिख तीर्थयात्रियों के लिए 10 दिन पूर्व सूचना देने के प्रावधान में अस्थायी रूप से ढील दी थी.
पाक उच्चायोग अधिकारी तलब
आपको बता दें, करतारपुर फोटोशूट मामले में मगलवार को भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया.भारत ने इस घटना को पवित्र धार्मिक स्थल की बेअदबी करार दिया.भारत ने इसे निंदनीय घटना करार देते हुए कहा कि वह उम्मीद करता है कि पाकिस्तानी अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)