Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हाफिज सईद पर चला पाक का डंडा, मदरसे-मेडिकल सेंटर पर सरकार का कब्जा

हाफिज सईद पर चला पाक का डंडा, मदरसे-मेडिकल सेंटर पर सरकार का कब्जा

वैश्विक दबाव की वजह से पाकिस्तान सरकार को करनी पड़ी कार्रवाई, अब सईद के लिए पाकिस्तान में भी राह आसान नहीं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
अभी हाल ही में हाफिज सईद ने पार्टी बनाकर राजनीति में उतरने का किया था फैसला
i
अभी हाल ही में हाफिज सईद ने पार्टी बनाकर राजनीति में उतरने का किया था फैसला
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

वैश्विक प्रतिबंधों के दबाव में पाकिस्तान सरकार को 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ रही है. पाकिस्तान सरकार की तरफ से सईद को आतंकी घोषित करने के बाद पंजाब प्रांत की सरकार ने रावलपिंडी में जमात-उद-दावा प्रमुख सईद के मदरसे और स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों को अपने कब्जे में ले लिया है.

यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र की एक उच्चस्तरीय टीम के जनवरी में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित समूहों और व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की समीक्षा के लिए रावलपिंडी आने के बाद हुई है. हालांकि सरकार की कार्रवाई के बाद सईद का कहना है कि वह अदालत में इसे चुनौती देगा.

पाक सरकार ने लिया अपने कब्जे में

पाकिस्तान समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के निर्देश के बाद, रावलपिंडी प्रशासन ने जमात-उद-दावा और इसके चैरिटी विंग फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) की ओर से चल रहे एक मदरसे और चार डिस्पेंसरी को अपने कब्जे में ले लिया. मदरसे को धार्मिक संपत्तियों की देखभाल करने वाले औकाफ विभाग को सौंप दिया गया, जबकि डिस्पेंसरी को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया.

संयुक्त राष्ट्र की तरफ से प्रतिबंधित समूहों में जमात-उद-दावा, अल-कायदा, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, लश्कर-ए-तैयबा, एफआईएफ और लश्कर-ए-झांगवी शामिल हैं. जनवरी में पाकिस्तान के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध समिति की सूची में शामिल संस्थाओं और व्यक्तियों को पैसे दान में देने को लेकर सभी कंपनियों के लिए अधिसूचना जारी की थी. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कुछ समय पहले पाकिस्तान ने हाफिज सईद को कुछ दिनों के लिए नजरबंद रखा था(फोटो: AP)

लेन-देन की जांच शुरू

रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "जिला प्रशासन की टीम ने मदरसों का दौरा किया लेकिन जमात-उद-दावा ने इनके साथ अपने संबंधों से इनकार कर दिया. हालांकि सरकार ने मदरसा हुदौबिया पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है, जिसमें एक कॉलेज, एक स्कूल और एक मदरसा शामिल हैं और इसके वित्तीय लेन-देन की जांच की जा रही है."

अधिकारी ने कहा कि सरकार ने जमात-उद-दावा की तरफ से संचालित मदरसों के छात्रों, शिक्षकों और एफआईएफ के डिस्पेंसरी में डॉक्टरों और पारामेडिकल कर्मचारियों की जानकारी के लिए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह का अभियान अट्टक, चकवाल और झेलम जिलों में भी शुरू किया गया है.

कार्रवाई से बौखलाया सईद

सरकार की कार्रवाई के बाद सईद ने कहा, ‘‘बिना किसी कानूनी आधार के मुझे 10 महीने तक हिरासत में रखने के बाद, सरकार अब हमारे स्कूलों, डिस्पेंसरी, एम्बुलेंस और अन्य संपत्तियों को नियंत्रण में लेने के लिए अधिसूचना जारी कर रही है. इससे पंजाब, बलूचिस्तान, सिंध, आजाद कश्मीर और उत्तरी भागों में चलने वाले हमारे राहत अभियानों पर असर पड़ेगा.''

“पाकिस्तान सरकार अमेरिका और भारत को खुश करने के लिए हमारे खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इस अवैध कार्रवाई के खिलाफ हम अदालत में अपनी लड़ाई लड़ेंगे.’’
आतंकी हाफिज सईद

पाक ने आतंकी घोषित किया

अभी हाल ही में भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी सरगना हाफिज सईद को पाकिस्‍तान सरकार ने बड़ा झटका देते हुए आतंकी घोषित किया है. पाक के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने एक ऐसे अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसका उद्देश्य यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (यूएनएससी) की तरफ से प्रतिबंधित लोगों और जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा, अल-कायदा और तालिबान जैसे आतंकी संगठनों पर लगाम लगाना है.

(इनपुटः IANS से)

ये भी पढ़ें- भारत-अमेरिका के दबाव में पाक ने आखिरकार हाफिज सईद को माना आतंकी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Feb 2018,08:50 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT