Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pakistan:नवाब शाह में हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे-30 मौत, 80 घायल

Pakistan:नवाब शाह में हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे-30 मौत, 80 घायल

Pakistan Hazara Express Train derailed: डॉन ने बताया कि ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Pakistan:नवाब शाह में हजारा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरी,25 की मौत, 80 घायल</p></div>
i

Pakistan:नवाब शाह में हजारा एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरी,25 की मौत, 80 घायल

(फोटो: स्क्रीनशॉट फॉर्म वीडियो)

advertisement

पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में रविवार (6 अगस्त) को बड़ा रेल हादसा हो गया,जिसमें 30 लोगों की मौत हो गयी. जियो टीवी को अधिकारियों ने बताया कि कराची से 275 किलोमीटर दूर सिंध के नवाबशाह तहसील में सहारा रेलवे स्टेशन के पास हवेलियन जा रही हजारा एक्सप्रेस (Hazara Express) की 10 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये आंकड़ा अभी और बढ़ भी सकता है.

कराची से रावलपिंडी जा रही थी ट्रेन

डॉन ने बताया कि ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी. फिलहाल, बचाव दल और पुलिस अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं.

लाहौर में मीडिया से बात करते हुए, संघीय रेलवे और उड्डयन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा कि किसी ने "जानबूझकर" दुर्घटना को अंजाम दिया होगा और यह एक मैकेनिकल खराबी भी हो सकती है.

रफीक ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेन ओवर स्पीड नहीं थी. उन्होंने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और सुक्कुर और नवाबशाह के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है.

ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतरे

बेनजीराबाद डिवीजन के आयुक्त अब्बास बलूच ने एक बयान में कहा कि इस घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि यात्री अभी भी एक बोगी में फंसे हुए हैं.

बेनजीराबाद के डीआईजी यूनिस चांडियो ने कहा कि 10 क्षतिग्रस्त बोगियों में से नौ को हटा दिया गया है, घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया है.

ट्रेन दुर्घटना के बाद सिंध के आंतरिक जिलों से आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि परिचालन बहाल करने में 18 घंटे तक का समय लग सकता है.

अधिकारियों को भारी सामग्री और जान-माल के नुकसान की आशंका है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग सवार थे, यहां तक कि उसकी क्षमता से भी ज्यादा.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने कहा 10 स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ), चार जिला पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) और 100 से अधिक पुलिसकर्मी बचाव कार्य में भाग ले रहे हैं.

शहीद बेंजीराबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) मुहम्मद यूनिस चांडियो ने इस घटना को "बड़ी दुर्घटना" करार दिया.

मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना पर जताया दुख

इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना में मारे गए लोगों पर दुख व्यक्त किया. एक बयान में, उन्होंने नवाबशाह के डिप्टी कमिश्नर को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया.

5 अगस्त को इकबाल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

इससे पहले शनिवार (5 अगस्त) को अल्लामा इकबाल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गये, जिसके बाद प्रभावित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही बंद कर दी गई थी. हालांकि, घटना में किसी घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT