Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pakistan: इमरान का 107 दिन में पंजाब फतह से कमबैक-PM शाहबाज के लिए खतरे की घंटी?

Pakistan: इमरान का 107 दिन में पंजाब फतह से कमबैक-PM शाहबाज के लिए खतरे की घंटी?

Imran khan ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में PM Shehbaz Sharif को मात दी- पहले उपचुनाव में, अब सुप्रीम कोर्ट में

आशुतोष कुमार सिंह
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Pakistan का सियासी ड्रामा: इमरान खान का पंजाब फतह शाहबाज के लिए खतरे की घंटी है?</p></div>
i

Pakistan का सियासी ड्रामा: इमरान खान का पंजाब फतह शाहबाज के लिए खतरे की घंटी है?

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

अगर आप महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे के एपिसोड को मिस कर रहे हैं तो आप पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त (Pakistan's Punjab Political Drama) की ओर अपनी नजर घुमा सकते हैं. पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त की सियासत आजकल सरगर्म है- यहां भी आपको महाराष्ट्र की तरह दल-बदल पर स्पीकर के फैसले पर बवाल, तख्तापलट और कोर्ट के अंदर का ड्रामा- सबकुछ देखने को मिलेगा.

पंजाब का सियासी ड्रामा, जानिए क्या-क्या हुआ?

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में महत्वपूर्ण उपचुनाव होता है और इमरान खान की पार्टी 20 सीटों में से 15 सीटें जीतकर मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पार्टी PML-N को बुरी तरह से हरा देती है. सबको उम्मीद थी कि अब इमरान खान (PTI) के समर्थन वाले PML-Q नेता चौधरी परवेज इलाही विधानसभा में हुए चुनाव में बहुमत का आंकड़ा जुटा लेंगे और सीएम पद की कुर्सी पर कमबैक करेंगे.

सदन में हुई वोटिंग में मुख्यमंत्री पद के लिए परवेज इलाही ने शुरुआत में 186 वोट हासिल किए, लेकिन विधानसभा के डिप्टी स्पीकर दोस्त मुहम्मद मजारी ने दल-बदल कानून के उल्लंघन का आरोप लगाकर उनमें से 10 वोटों को अमान्य कर दिया.

मजारी ने घोषणा की कि PML-Q के 10 विधायकों ने अपने नेता हुसैन की निर्देश के विपरीत वोट डाला था, जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें वोटिंग से दूर रहने के लिए कहा था.

यानी सदन में स्पीकर की कृपा शहबाज शरीफ के बेटे और तात्कालिक मुख्यमंत्री हमजा शरीफ पर होती है. हमजा शरीफ ने केवल 176 वोट के साथ मुख्यमत्री पद की शपथ ले ली. ऐसे में चौधरी परवेज इलाही ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय बेंच ने 2 दिन की सुनवाई के बाद मंगलवार, 26 जुलाई की देर रात हमजा शरीफ को झटका देते हुए चौधरी परवेज इलाही को पंजाब का विधिवत निर्वाचित मुख्यमंत्री घोषित किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कायदे से इसके बाद पंजाब के गवर्नर बलीघुर रहमान को चौधरी परवेज इलाही को सीएम पद की शपथ दिलानी चाहिए थी लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद देर रात चौधरी परवेज इलाही इस्लामाबाद के ऐवान-ए-सदर (राष्ट्रपति भवन) भागकर पहुंचे जहां राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

अभी भी विवाद थमा नहीं है. शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को पुरजोर विरोध कर रही है. पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने तो इस्लामाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए यहां तक कह दिया है कि उनके मंत्रालय ने पंजाब प्रान्त में राज्यपाल शासन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है.

PML-N सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि “पाकिस्तान एक सर्कस में बदल गया. इसके लिए तीन (सुप्रीम कोर्ट) जजों को सलाम.” दूसरी तरफ नवाज की बेटी और उनकी उत्तराधिकारी मरियम ने इसे "न्यायिक तख्तापलट" बताया है.

इमरान खान की पंजाब फतह शाहबाज के लिए खतरे की घंटी है?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से जिस तरह से इमरान खान को बेदखल किया गया था, उनके लिए देश की सबसे बड़ी आबादी और राजनीतिक गढ़ के नाम से जाने-जाने वाले प्रान्त में यह जीत बड़ी बात है.

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने अपने संपादकीय में लिखा कि कमबैक के साथ फिर से उभरे इमरान खान और उनकी पीटीआई पार्टी ने न केवल लाहौर में शाहबाज की पार्टी PML-N का गढ़ छीन लिया है बल्कि वे इस्लामाबाद में उसकी कमजोर दिख रही सरकार की नींव को हिला देने की चुनौती भी दे रहे हैं.

अखबार का कहना है कि यह केवल समय की बात है शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान में सभी विरोधियों से, विशेष रूप से इमरान खान की पीटीआई से जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए दबाव का सामना करना पड़ता है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि पाकिस्तान में जिस तरह से इमरान खान को लेकर जनता सहानुभूति दिखा रही है और शाहबाज को देश के सबसे बड़े प्रांत में हार का सामना करना पड़ा है- अभी चुनाव होते हैं तो शाहबाज शरीफ के लिए पीएम की कुर्सी को बनाए रखना बहुत मुश्किल हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT