advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने मंगलवार, 18 मई को कोहाट में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व मंत्री शहरयार अफरीदी को जलसा स्थल पर खराब रोशनी के लिए सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई और उनसे अगली बार व्यवस्था में सुधार करने को कहा. बता दें कि इमरान चुनाव के लिए पीटीआई के अभियान के तहत जलसे को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने अफरीदी को अगली बार यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का भी निर्देश दिया है. बाद में इमरान खान ने जियाउल्लाह बंगश और अफरीदी को एक सफल रैली आयोजित करने के लिए बधाई दी.
शहरयार खान अफरीदी पाकिस्तान के एक राजनेता हैं, जो 13 मई 2020 से कार्यालय में कश्मीर पर विशेष संसदीय समिति के प्रेसीडेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं. वो अगस्त 2018 से पाकिस्तान नेशनल एसेंबली के मेंबर हैं, इससे पहले अफरीदी जून 2013 से मई 2018 तक नेशनल असेंबली के सदस्य थे.
शहरयार अफरीदी पीटीआई के उम्मीदवार के रूप में 2013 निर्वाचन क्षेत्र एनए-14 से नेशनल एसेंबली के लिए चुने गए थे.
15 मई को इमरान खान ने कहा कि उनकी जान लेने के लिए एक साजिश रची जा रही थी, और इसके बारे में पहले से जानने के बावजूद, अब उनके पास इसकी पुष्टि करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को सियालकोट में अपने समर्थकों की एक रैली को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि उन्होंने अपनी सरकार के खिलाफ साजिश के पीछे के पात्रों का एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, और अगर उन्हें कुछ होता है, तो इसे जारी किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)