advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू (Bannu) में आतंकवाद निरोधी विभाग (CTD) के परिसर को बंधक बनाने वाले सभी 33 आतंकवादियों को मार गिराया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने वहां की संसद में जानकारी दी है कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के इन आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में आर्मी के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के 2 कमांडो की मौत हो गयी है जबकि 10-11 घायल हो गए हैं.
पाकिस्तान की संसद- नेशनल असेंबली के फ्लोर पर बोलते हुए वहां के रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि आतंकवाद निरोधी विभाग (CTD) के परिसर में 33 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए थे और उनमें से एक ने एक कर्मचारी के सिर पर ईंट मारकर बंदूक छीन ली थी. रविवार की देर शाम हुए इस घटना में कई कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद इन आतंकियों ने उन्हें सुरक्षित अफगानिस्तान जाने देने की मांग रखी थी.
इसके बाद पाकिस्तान की आर्मी ने अपना यह ऑपरेशन चलाया. रक्षा मंत्री आसिफ ने संसद को बताया कि "यह ऑपरेशन 20 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे स्पेशल सर्विस ग्रुप द्वारा शुरू किया गया था और इसमें सभी आतंकवादी मारे गए". उनके अनुसार पूरे CTD परिसर को दोपहर 2:30 बजे तक सुरक्षित कर दिया गया था.
साथ ही उन्होंने PTI के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधा है और इस घटना को खैबर पख्तूनख्वा की PTI सरकार की विफलता करार दिया है.
पाकिस्तान में आतंकियों के बड़ी हौसलों की बानगी बन्नू की यह घटना अकेली है. पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों की बाढ़ आ रखी है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को बन्नू के ही लक्की मारवात जिले के पुलिस थाने पर हुए हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जबकि पेशावर में सोमवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो के सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उत्तरी वजीरिस्तान में एक आत्मघाती हमले में एक सैनिक और दो नागरिकों की जान चली गई. इसके अलावा सोमवार को बलूचिस्तान के खुजदार में एक के बाद एक हुए बम विस्फोटों में 20 लोग घायल हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)