advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) की नेशनल एसेंबली में रविवार, 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) के खिलाफ पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव रद्द कर दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान में विपक्षी मोर्चा इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव होने तक नेशनल असेंबली में धरना देगा. पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा के उपाध्यक्ष कासिम सूरी द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर अविश्वास प्रस्ताव को रद्द किए जाने के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है.
उन्होंने अपने वीडियो पोस्ट में कहा कि पूरी दुनिया और पाकिस्तान को पता है कि विपक्ष का तादात मुकम्मल था, हमारे पास इतनी संख्या है कि हम प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव में शिकस्त दिलवाएं.
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा नेशनल असेंबली को भंग करने के फैसले पर स्वत: संज्ञान लिया है. यह रिपोर्ट पाकिस्तान के Dunya News ने प्रकाशित की है.
अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने के तुरंत बाद राष्ट्र के नाम एक संबोधन में, इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों से चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को गिराने की साजिश नाकाम हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)