Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आतंकी ओसामा बिन लादेन को इमरान खान ने पाक संसद में बताया शहीद

आतंकी ओसामा बिन लादेन को इमरान खान ने पाक संसद में बताया शहीद

इमरान ने कहा- ओसमा का मारा जाना शर्मिंद करने वाली बात 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
इमरान ने कहा- ओसमा का मारा जाना शर्मिंद करने वाली बात 
i
इमरान ने कहा- ओसमा का मारा जाना शर्मिंद करने वाली बात 
(फोटो: AlteredByQuint)

advertisement

आतंक को लेकर हमेशा पाकिस्तान का नापाक चेहरा दुनिया के सामने आता रहता है. लेकिन इस बार खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने साबित कर दिया है कि उनके लिए आतंकी क्या अहमियत रखते हैं. उन्होंने अपनी संसद में दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बता दिया.

अल कायदा जैसे खतरनाक आतंकी संगठन के मुखिया और 2001 में अमेरिका में 9/11 हमले के मास्टरमाइंड ओसामा को लेकर पाकिस्तान हमेशा सवालों के घेरे में रहा है. अमेरिका की स्पेशल फोर्सेस ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में इस आतंकी को मौत के घाट उतारा था. पाकिस्तानी संसद में दिए गए अपने इस बयान में इमरान खान ने कहा,

“एक घटना को लेकर हम लोग काफी शर्मिंदा हुए, जब ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने एबटाबाद में आकर मार दिया, शहीद कर दिया.”
इमरान खान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान ने दी थी पनाह

अमेरिका जैसे देश पर 9/11 जैसा बड़ा आतंकी हमला करने के बाद ओसामा बिन लादेन पूरी दुनिया की नजर में आ चुका था. अमेरिका की सरकार किसी भी कीमत पर उसका खात्मा चाहती थी, इसके लिए कई सालों तक स्पेशल ऑपरेशन किए गए. लेकिन ओसामा का कहीं कुछ पता नहीं चला. आखिरकार अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया कि दुनिया के सबसे बड़ा आतंकी पाकिस्तान में छिपा है. पाकिस्तान ने कई सालों से उसे पनाह दे रखी थी. इसके बाद साल 2011 में अमेरिका के नेवी सील कमांडोज की टीम ने रात में आकर ओसामा को गोली मारकर खत्म किया और उसकी लाश अपने साथ ले गए.

पाकिस्तान में खुले घूम रहे आतंकी- अमेरिकी रिपोर्ट

हाल ही में आतंकियों को लेकर जारी एक अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान में आतंकी आजाद घूम रहे हैं. पाकिस्तान को लेकर इस रिपोर्ट में कहा गया था,

“पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और यूएन के घोषित आतंकी मसूद अजहर और 2008 में हुए मुंबई अटैक के प्रोजेक्ट मैनेजर साजिद मीर अब तक पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Jun 2020,06:58 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT