ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में आजाद घूम रहे मसूद अजहर जैसे आतंकी- अमेरिकी रिपोर्ट

अमेरिकन रिपोर्ट में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के आजाद घूमने का जिक्र

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जिस पर हमेशा आतंकियों के पनाहगार होने के आरोप लगते रहते हैं. दुनिया के तमाम देश पाकिस्तान को इसके लिए कई बार फटकार भी लगा चुके हैं. अब अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में बड़े आतंकी खुले घूम रहे हैं और उसने इन आतंकियों पर कोई कार्रवाई नहीं की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकन स्टेट डिपार्टमेंट की आतंकियों को लेकर एक रिपोर्ट में ये सब कहा गया है. पाकिस्तान को लेकर इस रिपोर्ट में कहा गया है,

“पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है. जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और यूएन के घोषित आतंकी मसूद अजहर और 2008 में हुए मुंबई अटैक के प्रोजेक्ट मैनेजर साजिद मीर अब तक पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं.”

मसूद को रिहा करने की खबर आई थी सामने

कई महीने पहले पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर को रिहा करने की खबरें सामने आई थीं. इंटेलिजेंस की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया था कि आतंकी मसूद अब आजाद घूम रहा है. मसूद अजहर ही पुलवामा में भारतीय जवानों पर किए गए सबसे बड़े आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. भारतीय सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले के बाद दुनियाभर के देशों ने पाकिस्तान को फटकार लगाई थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने मसूद अजहर समेत कई आतंकियों पर कार्रवाई का दिखावा किया था. तब पाकिस्तान ने 44 बड़े आतंकियों को हिरासत में लिए जाने का दावा किया था. लेकिन असल में पाक ने दुनिया की नजरों में धूल झोंकने का काम किया.

वैश्विक आतंकी घोषित है मसूद अजहर

बता दें कि मसूद अजहर को भारत की कई कोशिशों के बाद संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया था. यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत थी. इसके बाद मसूद अजहर पर कई तरह के बैन लग गए थे. इसके तहत उसकी सभी संपत्तियां जब्त करने, ट्रैवल बैन, हथियारों के कारोबार और ट्रेनिंग पर रोक लगाने जैसी कई पाबंदियां शामिल हैं. हालांकि ग्लोबल आतंकी घोषित होने के बाद भी पाकिस्तान मसूद अजहर पर कड़ी पाबंदिया नहीं लगा पाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×