Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pakistan: कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे आतंकी, मुठभेड़ में 2 ढेर

Pakistan: कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे आतंकी, मुठभेड़ में 2 ढेर

Karachi Attack: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान: कराची में आतंकी हमला-पुलिस मुख्यालय में घुसे 8-10 आतंकी,फायरिंग जारी </p></div>
i

पाकिस्तान: कराची में आतंकी हमला-पुलिस मुख्यालय में घुसे 8-10 आतंकी,फायरिंग जारी

(प्रतीकात्मक तस्वीर) 

advertisement

पाकिस्तान (Pakistan Terrorist attack) के कराची में 17 फरवरी की शाम एक नया आतंकवादी हमला हुआ है. करीब 8 से 10 बंदूकधारियों ने कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर धावा बोल दिया और तीन मंजिलों पर कब्जा कर लिया है. पाकिस्तान की जिओ न्यूज के मुताबिक भारी गोलाबारी जारी है और कम से कम आठ से दस आतंकवादियों के पुलिस कार्यालय में छुपे होने की सूचना है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री के एक बयान की पुष्टि करते हुए बताया कि, बंदूकधारियों ने मुख्य शरिया फैसल पर स्थित कराची पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला किया है, गोलीबारी अभी भी जारी है.

सदर थाना पुलिस ने भी बयान जारी कर कहा है कि उस पर हमला हुआ है. “एसएचओ, पीआई खालिद हुसैन मेमन ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने कराची पुलिस कार्यालय के पास सदर पुलिस स्टेशन पर हमला किया है. हर जगह गोलीबारी हो रही है.

कार्यालय और पुलिस थाना एक दूसरे के बगल में स्थित हैं.

अतिरिक्त पुलिस दल और रेंजरों को हमले की जगह पर बुलाया गया है.

पुलिस सर्जन डॉ. सुमैय्या सैयद ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि एधी फाउंडेशन के एक घायल कार्यकर्ता को इलाज के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) लाया गया है.

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने स्थिति पर ध्यान दिया है और संबंधित डीआईजी को अपने क्षेत्रों से कर्मियों को भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा,

"मैं चाहता हूं कि अतिरिक्त आईजी के कार्यालय पर हमले के अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है"
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी से एक रिपोर्ट भी मांगी और कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने रेंजरों को भी मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है.

जियो न्यूज से बात करते हुए, सिंध के सूचना मंत्री शारजील मेमन ने कहा कि पुलिस और रेंजर्स की अतिरिक्त टुकड़ियां साइट पर पहुंच गई हैं.

उन्होंने कहा, "सीएम शाह व्यक्तिगत रूप से अभियान की निगरानी कर रहे हैं. सिंध के लोग जल्द ही अच्छी खबर सुनेंगे."

सिंध पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) ने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए, जबकि कराची पुलिस कार्यालय (केपीओ) में संभवत: पांच और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अभियान जारी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

TTP ने ली हमले की जिम्मेदारी 

सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने कहा कि एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि तीन रेंजर्स कर्मी, दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए है. टीटीपी ने अपने प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी द्वारा जारी बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है. 2011 में, TTP ने कराची में स्थित सबसे घनी आबादी वाले नौसैनिक ठिकानों में से एक PNS मेहरान पर हमले का दावा किया था.

पुलिस सर्जन डॉ. सुमैय्या सैयद ने कहा कि दो शवों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) लाया गया है. मृतकों में से एक की पहचान पुलिस कांस्टेबल गुलाम अब्बास के रूप में हुई है.

एधी फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने दूसरे मृतक की पहचान 40 वर्षीय अजमल मसीह के रूप में की है.

सुमैय्या सैयद ने घायलों की पहचान 45 वर्षीय पुलिसकर्मी लतीफ, 40 वर्षीय रेंजर्स अधिकारी अब्दुल रहीम और 25 वर्षीय एधी कार्यकर्ता साजिद के रूप में की है.

इस बीच, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नोटिस लिया और घटना पर रिपोर्ट मांगी. उन्होंने "आतंकवादियों" के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों की सराहना की.

राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने भी हमले की कड़ी निंदा की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

उन्होंने कहा, "आतंकवादियों के खिलाफ पूरा देश अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है." "आतंकवाद के संकट को खत्म करने के प्रयास जारी रहेंगे."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT