Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान ने बुरहान वानी को बताया ‘फ्रीडम आइकन’,जारी किया डाक टिकट

पाकिस्तान ने बुरहान वानी को बताया ‘फ्रीडम आइकन’,जारी किया डाक टिकट

पाकिस्तान सरकार बेशर्मी के साथ खुलकर अपने आतंकियों का समर्थन कर रही है.

क्‍व‍िंट हिंदी
दुनिया
Updated:
पाकिस्तान के डाक विभाग ने भारत विरोधी सीरीज के तहत 20 डाक टिकट जारी किए हैं
i
पाकिस्तान के डाक विभाग ने भारत विरोधी सीरीज के तहत 20 डाक टिकट जारी किए हैं
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

पाकिस्तान का दोगलापन जगजाहिर है. एक तरफ तो पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर दोनों देशों के बीच बिगड़े रिश्ते सुधारने की बात कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान सरकार बेशर्मी के साथ खुलकर आतंकियों का समर्थन भी कर रही है. पाकिस्तान के डाक विभाग ने भारत विरोधी सीरीज के तहत 20 डाक टिकट जारी किए हैं, जिनमें जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों की तस्वीरें हैं.

इनमें से एक टिकट पर भारतीय सेना की ओर से मार गिराए गए 'पोस्टर बॉय' आतंकी बुरहान वानी की तस्वीर है. इसके अलावा सीरीज की दूसरी टिकटों में कई दूसरे लोगों की भी तस्वीरें हैं, जिन्हें कश्मीर में 'भारतीय सेना द्वारा पीड़ित' करार दिया गया है.

कश्मीर समस्या का दिखावा

20 डाक टिकटों की इस सीरीज का नाम दिया गया है - 'Atrocities In Indian Occupied Kashmir'. इनमें से हर एक टिकट 8 पाकिस्तानी रुपए कीमत का है. ये डाक टिकट कराची के डाक विभाग मुख्यालय की ओर से जारी किए गए हैं. पाकिस्तान के डाक विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में बताया, "पाकिस्तान ने कश्मीरियों की जंग में खुद को साथ दिखाने के लिए ये डाक टिकट जारी किए. इसके जरिए हमने कश्मीर के लोगों की समस्या को स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की कोशिश की है."

ये डाक टिकट कराची के डाक विभाग मुख्यालय की ओर से जारी किए गए हैं. (फोटो: ट्विटर)
इन डाक टिकटों में आतंकियों की तस्वीरों के नीचे कैप्शन लिखकर उन्हें पीड़ित और शहीद घोषित किया गया है. इन डाक टिकटों में केमिकल हथियारों का इस्तेमाल, पेलेट गन का इस्तेमाल, सामूहिक कब्र, बेघर बच्चे, ह्यूमन शील्ड, फ्रीडम स्ट्रगल, फेक एनकाउंटर्स, वीमेन हैरासमेंट और ब्लीडिंग कश्मीर जैसे कई बातों का जिक्र किया है.

बुरहान वानी है 'फ्रीडम आइकन'

जो भारत और दुनिया की नजरों में खूंखार आतंकी हैं, उन्हें पाकिस्तान खुलेआम 'आजादी के हीरो' का दर्जा दे रहा है. 20 डाक टिकटों की सीरीज में एक डाक टिकट पर आतंकी बुरहान वानी की तस्वीर है. टिकट में बुरहान के नाम के साथ 'फ्रीडम आइकन (1994-2016)' लिखा है. कश्मीर में आतंकियों के 'पोस्टर बॉय' बने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को भारतीय सुरक्षा बलों ने 8 जुलाई, 2016 को अनंतनाग में एक मुठभेड़ में मार गिराया था.

ये भी पढ़ें - इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, फिर से बातचीत की अपील

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Sep 2018,02:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT