ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, फिर से बातचीत की अपील

11 दिसंबर 2015 को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिले थे इमरान खान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इमरान खान के पाकिस्तान का पीएम बनने के बाद से भारत पाक रिश्ते में सुधार की बातें फिर से उठने लगी हैं. खबर है कि इमरान खान ने बातचीत के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इमरान खान ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच मीटिंग की अपील की है. बता दें कि इस महीने न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली (यूएनजीए) की मीटिंग होनी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे में पाकिस्तान चाहता है कि इस मीटिंग के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्री आपस में मिलकर आगे के रिश्ते पर बात करें. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने अपने पत्र में उस बाईलेटरल मीटिंग को फिर से शुरू कराने के लिए भी कहा है जो दिसंबर 2015 में शुरू की गई थी, लेकिन पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद मीटिंग स्थगित कर दी गई थी.

इससे पहले इमरान खान ने पाकिस्तान चुनाव में अपनी जीत के बाद कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार के लिए भारत एक कदम आगे बढ़ाता है तो वह दो कदम आगे बढ़ाएंगे.

मोदी ने लिखी थी बधाई चिट्ठी

इमरान खान के पीएम पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें चिट्ठी लिखकर बधाई दी थी. लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री एस एम कुरैशी ने दावा किया था कि पीएम मोदी ने बधाई के साथ-साथ बातचीत के प्रस्ताव भी दिए हैं.

लेकिन भारत की तरफ से पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान को नकार दिया गया और कहा गया कि पीएम मोदी ने बधाई संदेश तो भेजा है, लेकिन इसमें बातचीत का कोई प्रस्ताव नहीं है. भारत की तरफ से जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान खंडन किया गया तो शाह महमूद कुरैशी अपने दावे से पलट गए हैं. और उन्होंने यू टर्न लेते हुए कहा है कि मैंने यह नहीं कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री ने बातचीत का न्योता दिया है. मैंने तो बस दोनों देशों के बीच बेहतर रिश्ते की बात कही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×