advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) को शनिवार, 4 दिसंबर को सऊदी अरब (Saudi Arabia) से आर्थिक सहायता पैकेज के रूप में 3 बिलियन डॉलर का लोन मिला है. पाकिस्तानी प्रधान मंत्री के वित्त सलाहकार ने इसकी जानकारी दी है.
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान के वित्त सलाहकार शौकत तारिन ने एक ट्वीट में कहा कि
पाकिस्तान को सऊदी से यह मदद तब मिली है जब वह उच्च मुद्रास्फीति, घटते विदेशी मुद्रा भंडार, बढ़ते चालू खाते घाटे और एक गिरते करेंसी वैल्यू के साथ आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है.
नवंबर में मुद्रास्फीति 11.5% तक पहुंच गई थी, जो एक महीने पहले 9.2% थी. पाकिस्तानी रुपया शुक्रवार को एक डॉलर के मुकाबले इंटर-बैंक में 176.77 पर बंद हुआ. इसमें इस साल की शुरुआत से 11% से अधिक की गिरावट आई है.
सऊदी अरब से मिले लोन के लिए प्रतिवर्ष 4% ब्याज देना होगा. इस लोन पर पिछले महीने दोनों देशों के द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)