Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तानी सेना में बनीं पहली ईसाई महिला ब्रिगेडियर हेलेन मैरी रॉबर्ट्स कौन हैं?

पाकिस्तानी सेना में बनीं पहली ईसाई महिला ब्रिगेडियर हेलेन मैरी रॉबर्ट्स कौन हैं?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ ने हेलेन मैरी रॉबर्ट्स को उनकी पदोन्नति पर बधाई दी.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तानी सेना में बनी पहली ईसाई महिला ब्रिगेडियर हेलेन मैरी रॉबर्ट्स </p></div>
i

पाकिस्तानी सेना में बनी पहली ईसाई महिला ब्रिगेडियर हेलेन मैरी रॉबर्ट्स

क्विंट हिंदी

advertisement

पाकिस्तानी (Pakistan) सेना में एक ईसाई महिला अधिकारी को ब्रिगेडियर के पद पर प्रमोट किया गया है. वह अल्पसंख्यक समुदाय से वन-स्टार जनरल रैंक तक पहुंचने वाली पहली महिला बन गई हैं. रविवार (2 जून) को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

द न्यूज ने बताया, सेना चिकित्सा कोर में सेवारत हेलेन मैरी रॉबर्ट्स उन अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें चयन बोर्ड ने ब्रिगेडियर और पूर्ण कर्नल के रूप में पदोन्नत किया.

उन्होंने 26 वर्षों तक आर्मी मेडिकल कोर में पैथोलॉजिस्ट के रूप में काम किया है.

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने उन्हें पाकिस्तानी सेना में "योग्यता और राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व का एक और जीवंत उदाहरण" करार दिया.

ब्रिगेडियर रॉबर्ट्स से पहले, मेजर जनरल निगार जौहर ने जून 2020 में लैंगिक बाधाओं को तोड़ते हुए लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदोन्नत होने वाली देश की पहली महिला अधिकारी बनकर पाकिस्तान सेना की पहली महिला सर्जन जनरल बनीं थीं.

पिछले साल रावलपिंडी के क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस समारोह के दौरान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने पाकिस्तान के विकास में ईसाई समुदाय की भूमिका की सराहना की थी. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और परोपकार के साथ-साथ राष्ट्रीय रक्षा को बढ़ावा देने में इनके योगदान का हवाला दिया था.

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ ने रॉबर्ट्स को उनकी पदोन्नति पर बधाई दी.

उन्होंने कहा, "ब्रिगेडियर रॉबर्ट्स, पाकिस्तानी ईसाई समुदाय की सदस्य हैं और उन्होंने यह प्रतिष्ठित पद हासिल करने वाली अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि की पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया है."

रॉबर्ट्स की मेहनत और समर्पण

उन्होंने रॉबर्ट्स की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की. पीएम ने कहा, इससे यह भी साबित हो गया कि पाकिस्तानी महिलाएं किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकती हैं. 

प्रधानमंत्री ने कहा, "पूरे देश को ब्रिगेडियर रॉबर्ट्स और अल्पसंख्यक समुदायों से उनके जैसी हजारों मेहनती महिलाओं पर गर्व है, जो देश की सेवा कर रही हैं."9

(इनपुट-IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT