advertisement
भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन का भयावह संकट खड़ा हो गया है. लेकिन इस बीच इंसानियत की मिसालें भी खड़ी हो रही हैं.
पाकिस्तानी पत्रकार वसीम अब्बासी लिखते हैं, "यह देखना बहुत अच्छा लग रहा है कि #PakistanstandswithIndia पाकिस्तान में टॉप ट्रेंड है. जब जिंदगी और मौत का सवाल हो, तो हमें एक साथ खड़े होना और इंसानियत दिखाना जरूरी है. मैं पाकिस्तान में जितने भी लोगों से हाल में मिलता हूं, सब हमारे पड़ोसी को लेकर चिंता में नजर आते हैं."
पाकिस्तान के एक्टर और सिंगर फरहान सईद लिखते हैं, "इस कठिन दौर में हमारी प्रार्थनाएं भारतीय लोगों के साथ हैं. यह देखना बहुत सुखद है कि #PakistanstandswithIndia पाकिस्तान में टॉप ट्रेंड है.
मानवाधिकार कार्यकर्ता आयमा खान लिखती हैं, "#PakistanstandswithIndia ट्रेंड बताता है कि दोनों देशों के लोग एक दूसरे को पसंद करते हैं और परवाह करते हैं. लोगों को मिलने दीजिए, एक दूसरे को मदद करने दीजिए."
पाकिस्तानी पत्रकार शिराज हसन ने लिखा, "मैं जानता हूं कि इस महामारी में पाकिस्तान इस स्थिति में नहीं है कि भारत को कुछ दे पाए. लेकिन #PakistanstandswithIndia ट्रेंड के जरिए हमारा समर्थन है. आप ऐसे ट्रेंड यहां बहुत ज्यादा नहीं देखते. ओम शांति. रब राखा. "
इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी भारत के साथ एकजुटता दिखाई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "ऐसे समय में जब भारत के लोग कोरोना की दूसरी लहर के साथ खतरनाक लड़ाई लड़ रहे हैं, तो मैं भारत के लोगों के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित करता हूं. हमारी प्रार्थना है कि हमारे पड़ोस और दुनिया में जो लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं, वो जल्दी ठीक हो जाएं."
पढ़ें ये भी: मरीजों को बचा लो-दिल्ली के फोर्टिस में ऑक्सीजन तेजी से हो रही खत्म
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)