ADVERTISEMENTREMOVE AD

मरीजों को बचा लो-दिल्ली के फोर्टिस में ऑक्सीजन तेजी से हो रही खत्म

पीएमओ और दिल्ली के मुख्यमंत्री से हॉस्पिटल ने लगाई तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने की गुहार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल में बहुत कम मात्रा में ऑक्सीजन बची है. अस्पताल सुबह से ऑक्सीजन सप्लाई का इंतजार कर रहा है. इस बीच अस्पताल ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएमओ, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गृहमंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल और राजनाथ सिंह को ट्वीट कर मदद मांगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अस्पताल ने ट्विटर पर लिखा, "#SOS फोर्टिस शालीमार में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है. मरीजों की जिंदगी खतरे में है. हम बैकअप का इस्तेमाल कर रहे हैं और हमें सुबह से ऑक्सीजन सप्लाई का इंतजार है. हम फिलहाल भर्तियां रोक रहे हैं. आपात मदद की जरूरत है."

अस्पताल ने आगे लिखा, "हमने मरीजों और अटेंडेंट को नाजुक स्थिति के बारे में सचेत कर रखा है और जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उन्हें अपनी क्षमताओं से हिसाब से सबसे बेहतर ढंग से प्रबंधित करने की कोशिश कर रहे हैं."

लगातार बनी हुई है ऑक्सीजन की कमी

भारत में केस बढ़ने के साथ ही लगातार ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है. देश के कई अस्पताल रोजाना ऑक्सीजन के लिए SOS भेज रहे हैं, तब जाकर उन्हें मदद मिल पा रही है. इस बीच दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई.

ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट केंद्र से कह चुका है कि किसी भी तरह इसका इंतजाम करना होगा. साथ ही गृह मंत्रालय ने भी ऑक्सीजन टैंकरों की आवाजाही को बिना किसी रोकटोक के होने देने का आदेश दिया है.

इस खबर को नए इनपुट्स के साथ अपडेट किया जाएगा.

पढ़ें ये भी: ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×