advertisement
कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लेने के बाद एंटीबॉडीज (Covid Antibodies) कितने समय तक रहेंगी? ये सवाल बार-बार पूछा गया है. अब द लांसेट जर्नल में छपी एक स्टडी के मुताबिक, फाइजर (Pfizer Vaccine) और एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca Vaccine) से पूरा वैक्सीनेशन होने के छह हफ्तों बाद कुल एंटीबॉडीज का स्तर कम होने लगता है.
स्टडी में सामने आया कि 10 हफ्तों के बाद एंटीबॉडीज का स्तर 50 फीसदी से ज्यादा कम हो सकता है.
UCL वायरस वॉच स्टडी में पाया गया कि फाइजर वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद एंटीबॉडी का स्तर एस्ट्राजेनेका के मुकाबले ज्यादा है. एस्ट्राजेनेका भारत में Covishield के नाम से मिल रही है.
स्टडी का कहना है कि पूरी तरह वैक्सीनेटेड लोगों में एंटीबॉडी का स्तर कोविड संक्रमण से मिलीं एंटीबॉडीज से ज्यादा पाया गया है.
हालांकि, मधुमिता ने कहा कि हमने पाया कि ये स्तर दो से तीन महीने बाद कम हो जाता है. रिसर्चर्स के मुताबिक, नतीजे 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के 600 लोगों पर हुई स्टडी पर आधारित हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)