Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BRICS समिट में बैठकें, पहली ग्रीस यात्रा: PM मोदी की विदेश यात्रा का एजेंडा क्या?

BRICS समिट में बैठकें, पहली ग्रीस यात्रा: PM मोदी की विदेश यात्रा का एजेंडा क्या?

PM Modi और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी? विदेश मंत्रालय ने क्या बताया?

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>BRICS Summit में जा रहे पीएम मोदी&nbsp;</p></div>
i

BRICS Summit में जा रहे पीएम मोदी 

(फोटो- altered by quint hindi)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार, 22 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के लिए निकल गए हैं. वैश्विक नेताओं की व्यापक भागीदारी और इस शिखर सम्मेलन की अपने व्यक्तिगत प्रकृति को देखते हुए यह दौरा बहुत महत्व रखता है. इसके बाद पीएम मोदी 25 अगस्त को आधिकारिक यात्रा पर ग्रीस जाएंगे. ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की विश्व अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं.

विदेश मंत्रालय की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, "शिखर सम्मेलन ग्रुप द्वारा शुरू की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा करने और भविष्य के आपसी सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने का अवसर प्रदान करेगा."

जोहान्सबर्ग में रहते हुए, मोदी दो कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे:

ब्रिक्स अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग, जो अफ्रीका के साथ ब्रिक्स के सहयोग और संगठन के विस्तार पर केंद्रित हैं.

2023 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का विषय "ब्रिक्स और अफ्रीका: आपसी रूप से बढ़ता विकास, सतत विकासऔर समावेशी बहुपक्षवाद के लिए साझेदारी"/“BRICS & Africa: Partnership for mutually accelerated growth, sustainable development and inclusive multilateralism” है. महामारी के दौरान तीन साल के वर्चुअल शिखर सम्मेलन के बाद यह पहली व्यक्तिगत बैठक है.

प्रधान मंत्री मोदी ने आखिरी बार 10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए जुलाई 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और इससे पहले द्विपक्षीय यात्रा के लिए जुलाई 2016 में दौरा किया था.

(फोटो साभार: twitter.com/narendermodi)

बता दें कि प्रधान मंत्री मोदी ने आखिरी बार 10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए जुलाई 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और इससे पहले द्विपक्षीय यात्रा के लिए जुलाई 2016 में दौरा किया था.

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने जनवरी 2019 में भारत का दौरा किया और 70वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मुख्य अतिथि थे.

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने जनवरी 2019 में भारत का दौरा किया और 70वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मुख्य अतिथि थे.

(फोटो क्रेडिट: twitter.com/CyrilRamaphosa)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्रिक्स में क्या होगा एजेंडा ?

22 अगस्त को जोहान्सबर्ग पहुंचने के बाद, पीएम मोदी ब्रिक्स लीडर रिट्रीट में भाग लेंगे. इसमें वैश्विक विकास की चिंता और इन विकासों और चुनौतियों से निपटने में ब्रिक्स की भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने के साथ क्लोस डोर बैठकें होंगी.

जोहान्सबर्ग में रहते हुए, पीएम मोदी ब्राजील, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों के नेताओं से मिलेंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वर्चुअली बैठक में हिस्सा लेंगे, और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

जोहान्सबर्ग में मोदी ब्राजील, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित कई विदेशी नेताओं से जुड़ेंगे.

(फोटो साभार: twitter.com/narendermodi)

विदेश मंत्रालय की घोषणा के मुताबिक, मोदी का "जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं" के साथ द्विपक्षीय चर्चा में शामिल होने का कार्यक्रम है, लेकिन वे कौन से देश होंगे, यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने नहीं दी है.

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर मोदी और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा,

“मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिक्स सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में अतिथि देशों को आमंत्रित किया है. दक्षिण अफ्रीका में मौजूद रहने वाले नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के संदर्भ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय किया जा रहा है.”
विनय क्वात्रा, विदेश सचिव विनय

उन्होंने कहा, “जहां तक ब्रिक्स के विस्तार का सवाल है, हम शुरू से ही स्पष्ट रहे हैं कि जब ब्रिक्स विस्तार की बात आती है तो हमारा इरादा सकारात्मक और दिमाग खुला है."

पीएम मोदी करेंगे ग्रीस यात्रा

25 अगस्त को पीएम मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा के लिए एथेंस पहुंचेंगे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इसके बाद, वह टूम्ब ऑफ द अननोन सोल्जर (The Tomb of the Unknown Soldier) का दौरा करेंगे.

प्रधानमंत्री अज्ञात सैनिक के मकबरे पर जाएंगे, जहां वह पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

(फोटो: विकिमीडिया कॉमन्स)

25 अगस्त को मोदी की एक दिवसीय ग्रीस यात्रा के बारे में क्वात्रा ने कहा “पीएम मोदी की ग्रीस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष सहयोग के व्यापार और निवेश का विस्तार, रक्षा और सुरक्षा साझेदारी, बुनियादी ढांचे के सहयोग को गहरा और विस्तारित करने पर ध्यान देंगे.

उन्होंने कहा कि इस यात्रा से दोनों पक्षों को आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करने का अवसर मिलेगा और हमारे द्विपक्षीय जुड़ाव को व्यापक और गहरा करने में मदद मिलेगी.

गौरतलब है कि सितंबर 1983 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ग्रीस की आधिकारिक यात्रा की थी. इसी तरह, ग्रीस के पूर्व प्रधान मंत्री एंड्रियास पापंड्रेउ ने भारत की तीन यात्राएं कीं: पहली बार नवंबर 1984 में इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए, फिर जनवरी 1985 में परमाणु निरस्त्रीकरण पर केंद्रित एक शिखर सम्मेलन के लिए, और एक बार फिर जनवरी 1986 में भारत के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में.

(इनपुट्स - आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT