Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर पर पाकिस्तान को झटका, ट्रंप ने ठुकराई मध्यस्थता की पेशकश

कश्मीर पर पाकिस्तान को झटका, ट्रंप ने ठुकराई मध्यस्थता की पेशकश

G7 समिट में पीएम मोदी से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़िए

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
(फोटो: @realDonaldTrump)
i
null
(फोटो: @realDonaldTrump)

advertisement

फ्रांस में हो रहे G7 समिट में 26 अगस्त को पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की द्विपक्षीय बैठक हुई. पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सारे रिश्ते द्विपक्षीय हैं. दोनों देश मिलकर सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से मेरी बातचीत हुई है. कश्मीर दोनों देशों का आपसी मामला है. दोनों देश आपस में बातचीत से समस्याएं सुलझा लेंगे.

  • ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका हैं G7 के सदस्य
  • विशेष अतिथि के तौर पर G7 समिट में हिस्सा ले रहे हैं पीएम मोदी
  • जी7 समिट से इतर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हुई मुलाकात

तीन देशों की यात्रा पर हैं प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा हैं. इस क्रम में पीएम सबसे पहले दो दिन की दौरे पर फ्रांस पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया. यूएई के बाद पीएम बहरीन जाएंगे.

फ्रांस में प्रधानमंत्री के भाषण को पढ़ने के लिए क्लिक करें.

प्रधानमंत्री पहुंचे UAE, मिलेगा सर्वोच्च नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को यूएई पहुंच चुके हैं. दो दिन के इस दौरे में प्रधानमंत्री को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्मानित किया जाएगा.

बता दें यूएई ने कश्मीर मुद्दे पर भी भारत के कदम का समर्थन किया है. बता दें पाकिस्तान ने इस्लामिक देशों के संगठन OIC से भारत के कदम के खिलाफ समर्थन मांगा था. यूएई इस संगठन का प्रमुख देश है.

प्रधानमंत्री इस दौरे पर यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्ययान से मुलाकात करेंगे. इस दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय मुद्दों समेत अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों के बीच बातचीत होगी.

बता दें पिछले चार सालों में प्रधानमंत्री की यह यूएई की तीसरी यात्रा है. भारत-यूएई के संबंधों को 2015 में कॉम्प्रीहेंसिव स्ट्रेटजिक पार्टनशिप के लेवल का कर दिया गया था.

25 अगस्त को दोबारा फ्रांस में होंगे पीएम, G-7 की चर्चा में हिस्सा लेंगे

26 अगस्त को होने वाली G-7 की मीटिंग में हिस्सा लेने पीएम 25 अगस्त को दोबारा फ्रांस जाएंगे. इस दौरान उनकी अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात होगी. बता दें भारत G-7 का सदस्य देश नहीं है. यह दुनिया की सबसे विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है.

भारत को फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रॉन ने गेस्ट के तौर पर बुलाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान कश्मीर में तनाव कम करने पर चर्चा हो सकती है.


प्रेसिडेंट ट्रंप ने इस मीटिंग के बारे में ट्वीट करते हुए कहा था, ‘ पीएम खान हाल में अमेरिका में थे. इस हफ्ते के आखिर में मेरी पीएम मोदी से फ्रांस में मुलाकात होगी. तो हम उनकी मदद कर रहे हैं, लेकिन आप जानते हैं कि दोनों देशों की आपस में कई समस्याएं हैं. मैं अपनी तरफ से मध्यस्थता की पूरी कोशिश करुंगा’

कश्मीर हमारा आंतरिक मामला: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के अखबार खलीज टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. आर्टिकल 370 खत्म करना भारत का अधिकार था और यह पूरी तरह संवैधानिक है. वहीं सीमापार आतंकवाद पर टिप्पणी करते हुए पीएम ने कहा कि भारत पिछले चार दशक से सीमा पार के आतंकवाद से पीड़ित है.

भारत-अमेरिका सहयोग को बेहतर करने के लिए ट्रंप-मोदी की मुलाकात पर सबका ध्यान

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि प्रेसिडेंट ट्रंप और पीएम मोदी की इस मुलाकात को उत्साह से देखा जा रहा है, जिसमें स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप समेत इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे भारत और अमेरिका रक्षा क्षेत्र, आतंकवाद निरोध और व्यापार में बेहतर सहयोग कर सकते हैं.

कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा, पर इसके क्षेत्रीय प्रभाव: अमेरिकी अधिकारी

एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने माना है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है.

370 हटाना भारत का आंतरिक मामला है. लेकिन इसके क्षेत्रीय प्रभाव हैं और प्रेसिडेंट ट्रंप, प्रधानमंत्री मोदी से जानना चाहेंगे कि कैसे वे इस कदम के बाद क्षेत्र में शांति बहाल करेंगे, कैसे वो कश्मीरी लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान बरकरार रखेंगे.
सीनियर अमेरिकी अधिकारी की एएनआई से हुई बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी को मिला यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

अबू धाबी में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया.

UAE के अबू धाबी से बहरीन दो दिवसीय दौरे के लिए निकले पीएम मोदी

(फोटो: ANI)

मोदी बहरीन के मनामा पहुंचे, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी प्रधानमंत्री के साथ

फोटो: ANI

बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा की मौजूदगी में पीएम मोदी का शानदार स्वागत

फोटो: ANI

मोदी ने बहरीन के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा को लेकर बातचीत की

बहरीन के मनामा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बातचीत की.

फोटो: ANI

बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी

फोटो: ANI

मैं बहरीन की यात्रा करने वाला पहला भारतीय पीएम: मोदी

बहरीन में पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे एहसास है कि भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में मुझे बहरीन आने में काफी समय लगा. हालांकि, मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं बहरीन की यात्रा करने वाला पहला भारतीय पीएम हूं.”

इसके साथ ही मोदी ने बहरीन के भारतीय समुदाय को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दी.

बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बोले मोदी-

  • मैं कल श्रीनाथजी मंदिर जाऊंगा और इस देश में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करूंगा. यह भी खुशी की बात है कि इस मंदिर का नवीकरण भी आधिकारिक तौर पर कल से शुरू होगा.
  • जब आप भारत में अपने परिवार के सदस्यों से बात करते हैं, तो वो आपको बताते हैं कि वो पर्यावरण में बदलाव महसूस करते हैं. क्या आप भारत में बदलाव महसूस करते हैं? क्या आप भारत के रवैये में बदलाव देखते हैं? भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है या नहीं?
  • भारत ने फैसला किया है कि हम आगामी 5 सालों में अपनी अर्थव्यवस्था का आकार दो गुना बढ़ाएंगे. हमारे सामने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है.
  • आप सभी को मालूम है कि 7 सितंबर को भारत का 'चंद्रयान' चंद्रमा की सतह पर उतरने वाला है. पूरी दुनिया आज भारत के अंतरिक्ष अभियानों पर चर्चा कर रही है. दुनिया हैरान है कि हम केवल अपने कौशल का उपयोग करते हुए, इतने कम बजट में इन परिणामों को कैसे हासिल कर सकते हैं.

मैं सोच भी नहीं सकता कि मैं यहां हूं, जबकि मेरा दोस्त चला गया है: बेहरीन में बोले मोदी

"मैं सोच भी नहीं सकता कि मैं यहां हूं, जबकि मेरा दोस्त चला गया है. कुछ दिन पहले, हमने अपनी पूर्व विदेश मंत्री बहन सुषमा जी को खो दिया. आज मेरा दोस्त अरुण चला गया."

पीएम मोदी ने बहरीन में श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए

पीएम नरेंद्र मोदी ने बहरीन में श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए. इससे पहले उन्होंने कहा था, ‘मैं श्रीननाथजी मंदिर जाऊंगा और इस देश में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करूंगा. यह भी खुशी की बात है कि इस मंदिर का नवीकरण भी शुरू होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को बहरीन में ‘‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’’ से सम्मानित किया गया. उन्होंने बहरीन के शाह हमाद बिन इसा अल खलीफा के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की. मोदी इस देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री है. तीन देशों फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा के तीसरे दिन मोदी यहां पहुंचे. इसके बाद जी7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए मोदी फ्रांस पहुंच गए.

प्रधानमंत्री मोदी बहरीन से फ्रांस रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरीन की अपनी यात्रा पूरी कर फ्रांस के लिए रवाना हो चुके हैं. वह यहां जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. नरेंद्र मोदी बहरीन पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी ने बहरीन के प्रधानमंत्री प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा से मुलाकात की.

G7 समिट में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी G7 समिट में हिस्सा लेने फ्रांस के बिआरिट्ज शहर पहुंच गए हैं.

(फोटो: ANI)

G7 Summit: ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने की मुलाकात

(फोटो: ANI)

कश्मीर से WTO तक, मोदी-ट्रंप के बीच किन मुद्दों पर हो सकती है बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए फ्रांस में हैं. इस दौरान बैठक से अलग पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बातचीत होने की संभावना है. दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे से लेकर वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी को तक पर बातचीत हो सकती है. ऐसे में दुनियाभर के देशों की नजर इस बैठक पर रहेगी.

#G7Summit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मिले पीएम मोदी

(फोटो: ANI)

#G7Summit: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मिले पीएम मोदी

(फोटो: ANI)

फ्रांस: जी7 समिट से इतर हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल की मुलाकात

G7 समिट के लिए पहुंचे पीएम मोदी

बिआरिट्ज (फ्रांस): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 समिट के लिए पहुंचे. पीएम मोदी के साथ उनके शेरपा सुरेश प्रभु भी मौजूद हैं.

#G7Summit: पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन समेत दूसरे सदस्य नेताओं से की मुलाकात

(फोटो: ANI)

पीएम मोदी ने 'जैव विविधता, महासागर और जलवायु' पर G7 समिट के सत्र को किया संबोधित

(फोटो: @MEAIndia)

फ्रांस में पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात

ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा-

  • दुनिया की भलाई के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे
  • अमेरिका में भारतीय समुदाय को सम्मान मिला है
  • भारतीयों के सम्मान के लिए ट्रंप को धन्यवाद
  • हमारी कई विषयों पर गहराई से बात हुई

भारत-पाकिस्तान मिलकर सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं: पीएम मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा-

  • भारत-पाकिस्तान को गरीबी और अशिक्षा से लड़ना है
  • भारत-पाकिस्तान के बीच सारे रिश्ते द्विपक्षीय हैं
  • यही कारण है कि हम किसी दूसरे देश को परेशान नहीं करते हैं
  • दोनों देश मिलकर सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं
  • 1947 के पहले से ही भारत-पाकिस्तान एक है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

कश्मीर पर पाकिस्तान को झटका, ट्रंप ने ठुकराई मध्यस्थता की पेशकश

G7 समिट में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमने कल रात कश्मीर के बारे में बात की थी. प्रधानमंत्री मोदी को वास्तव में लगता है कि सब कुछ उनके कंट्रोल में है. वो पाकिस्तान के साथ बात करेंगे और मुझे यकीन है कि वो कुछ ऐसा करेंगे जो बहुत अच्छा होगा. दोनों देश मिलकर समस्याओं को सुलझा लेंगे.

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात के बाद MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ट्रंप ने ट्वीट करके कहा- अपने प्रधानमंत्री दोस्त के साथ मुलाकात शानदार रही

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Aug 2019,09:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT