Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी से मुलाकात पर बोले मस्क- 'मैं उनका फैन', जैक डॉर्सी के बयान पर क्या कहा?

PM मोदी से मुलाकात पर बोले मस्क- 'मैं उनका फैन', जैक डॉर्सी के बयान पर क्या कहा?

PM Modi-Musk Meet| ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने हाल ही में भारत सरकार पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>PM मोदी से मुलाकात पर बोले मस्क- 'मैं उनका फैन', जैक डॉर्सी के बयान पर क्या कहा?</p></div>
i

PM मोदी से मुलाकात पर बोले मस्क- 'मैं उनका फैन', जैक डॉर्सी के बयान पर क्या कहा?

ट्विटर/MEA

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका (PM Modi America Visit) में 3 दिन के राजकीय दौरे पर हैं. इन दौरान वे कई महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. पीएम मोदी ने टेस्ला के CEO और ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से भी मुलाकात की.

दोनों की बातचीत के बाद मस्क ने मीडिया से बात करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें बताईं. उन्होंने कहा कि "मैं पीएम मोदी का फैन हूं." इसके अलावा जैक डॉर्सी के हालिया बयान पर पूछे गए सवाल पर भी मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

सरकार की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं- मस्क

ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत में किसान आंदोलन के समय सरकार ने ट्विटर को नियंत्रित करने की कोशिश की थी और बात न मानने पर ट्विटर बंद कर देने की धमकी दी थी. मस्क से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,

"सरकार की बात मानने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, नहीं तो ये बंद हो जाएगा. हम बस ये कर सकते हैं कि संबंधित देश के कानून को मानें. इससे ज्यादा कुछ करना हमारे लिए असंभव है."
एलन मस्क, मालिक, ट्विटर

उन्होंने आगे कहा, "अलग-अलग सरकारों के अलग-अलग नियम कानून हैं. हम कानून के तहत संभव अभिव्यक्ति की आजादी देने की पूरी कोशिश करेंगे"

"मैं पीएम मोदी का फैन हूं"

मस्क ने कहा कि, प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात बहुत शानदार थी और मुझे वे काफी पसंद हैं. वे कुछ साल पहले हमारी फैक्ट्री में आए थे, तो हम एक दूसरे को कुछ समय से जानते हैं." उन्होंने आगे कहा कि "में भारत के भविष्य को लेकर काफी उत्सुक हूं. मुझे लगता है कि भारत के पास दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में ज्यादा संभावनाएं हैं." उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा कि "मैं पीएम मोदी का फैन हूं."

पीएम मोदी ने मस्क से पिछली बार 2015 में मुलाकात की थी. उस समय पीएम मोदी केलिफॉर्निया में टेस्ला मोटर्स की फैक्ट्री में गए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये पूछे जाने पर की टेस्ला कब तक भारत आ जाएगी. उन्होंने कहा कि "मुझे भरोसा है कि टेस्ला जल्द ही भारत में होगी." मस्क ने ये भी बताया कि वे अगले साल भारत आएंगे.

"पीएम मोदी को सचमें भारत की परवाह है, क्योंकि वे इस बात पर जोर दे रहे हैं कि हम भारत में महत्वपूर्ण निवेश करें. हम भी करना चाहते हैं, बस सही समय के इंतजार में हैं."

मस्क के साथ मुलाकात पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, "आज आपसे शानदार मुलाकात हुई. हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर बहुआयामी बातचीत की." इस पर मस्क ने रिप्लाई किया, "फिर से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात थी."

भारत में टेस्ला के भविष्य पर क्या बोले मस्क?

तकनीक के क्षेत्र में योगदान के लिए पीएम मोदी ने मस्क की तारीफ भी की. उन्होंने मस्क को भारत में आकर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और कमर्शियल स्पेस सेक्टर में संभावनाएं तलाशने का न्योता भी दिया.

वहीं, एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारत में निवेश करने की योजना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह खुद अगले साल भारत दौरे का प्लान बना रहे हैं और विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में कुछ ऐलान करने में सक्षम होंगे. यह भारत के साथ हमारे संबंधों में यह एक महत्वपूर्ण निवेश होगा.

प्रधानमंत्री मोदी राजकीय यात्रा के लिए 20 जून की सुबह अमेरिका रवाना हुए थे. प्रधान मंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान अमेरिकी संसद को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा व्यापार जगत के नेताओं और भारतीय प्रवासियों के साथ बैठकें भी करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज भी इस दौरे का अहम हिस्सा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT