advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी, अमेरिका (PM Modi America Visit) की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए रवाना हो गए. 20 से 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलेंगे और अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में भी जाएंगे. पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले ट्वीट कर अपने यात्रा की जानकारी शेयर की. इस दौरान वे योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.
पीएम मोदी अपने दौरे पर कम से कम 3 बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. इसमें एक निजी मुलाकात के अलावा एक राजकीय डिनर और लंच होगा. लंच वाइस प्रेजिडेंट कमला हैरिस और सेक्रेटरी एंटनी ब्लिंकन होस्ट करेंगे.
9 सालों में प्रधानमंत्री मोदी की पहली राजकीय यात्रा के मौके पर अमेरिका में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. पीएम के अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं के साथ कई कार्यक्रम तय हैं.
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के बारे में बताते हुए विदेश सचिव विनय क्वार्ता ने कहा कि ये भारत और अमेरिका से संबंधों में एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि...
पीएम मोदी 2014 से 6 बार अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं. यात्रा के दौरान, भारत और अमेरिका रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग के लिए रोडमैप पर काम कर रहे हैं, ताकि सह-उत्पादन, सह-विकास और सप्लाई चेंज में साथ काम किया जा सके.
टेलिकॉम, स्पेस और निर्माण के अलावा दोनों पक्ष निवेश और व्यापार संबंधों को मजबूत करने की कोशिश करेंगे. विनय क्वार्ता ने कहा है कि इस यात्रा के मुख्य नतीजों में से एक डिफेंस इंडस्ट्रियल कोपरेशन रोडमैप होगा. उन्होंने कहा कि
पीएम मोदी न्यूयॉर्क से यात्रा की शुरुआत करेंगे. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और 21 जून को प्रमुख हस्तियों और विचारकों से मुलाकात करेंगे. वे उसी दिन वाशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे और एक निजी कार्यक्रम में राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ शामिल होंगे.
22 जून को व्हाइट हाउस में प्रधान मंत्री का औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद बाइडेन के साथ औपचारिक द्विपक्षीय बैठक होगी.
राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 22 जून की शाम मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगे. अगले दिन प्रधानमंत्री प्रमुख कंपनियों के चुनिंदा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से बातचीत करेंगे. बाद में, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक राजकीय लंच की मेजबानी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी रीगन सेंटर में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं को भी संबोधित करेंगे और कैनेडी सेंटर में थिंक टैंक, युवा उद्यमियों, व्यापारियों से सदस्यों से मुलाकात करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)