ADVERTISEMENTREMOVE AD

UN में संबोधन, राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात.. PM मोदी के अमेरिका दौरे का शेड्यूल

PM Modi US Visit: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की शुरुआत न्यूयार्क शहर से होगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के विशेष आंमत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिनों के लिए अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की शुरुआत न्यूयार्क शहर से होगी, जहां वे संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजन का प्रतिनिधित्व करेंगे. पीएम मोदी अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी भी जाएंगे, वहां वे अमेरिकी कांग्रेस व भारतीय प्रवासी की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे.

आइये बताते हैं पीएम मोदी की इस चार दिवसीय अमेरिकी यात्रा का पूरा शेड्यूल

ADVERTISEMENTREMOVE AD

21 जून

पीएम मोदी 21 जून को युएन मुख्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और मशहूर गायिका मैरी मिलबेन परफॉर्म करेंगी.

22 जून

अगले दिन 22 जून को पीएम मोदी अमेरिका की राजधानी वॉसिंगटन डीसी जाएंगे. यहां अमेरिका के व्हाईट हाउस में उनका आधिकारिक स्वागत होगा. फिर राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक व्हाईट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में रात्री भोज का भी आयोजन होगा.

23 जून

विदेश मंत्रालय के अनुसार तीसरे दिन पीएम मोदी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री (सेक्रेटरी ऑफ स्टेट) एंटोनी ब्लीकन से मुलाकात करेंगे. साथ ही कई अन्य प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे.

24 -25 जून

अमेरिका दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी मिस्त्र के लिए रवाना होंगे. यहां वे मिस्त्र राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी से मुलाकात करेंगे. फिर मिस्त्र से अरब के सिआरो शहर जाएंगे. मालुम हो कि गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप अल सीसी भारत आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×