Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करेंगे PM मोदी, दौरे से जुड़े 10 फैक्ट्स

अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करेंगे PM मोदी, दौरे से जुड़े 10 फैक्ट्स

PM Modi America Visit | 21 जून को, World Yoga Day पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र में योग कार्यक्रम को लीड करेंगे.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करेंगे PM मोदी, दौरे से जुड़े 10 फैक्ट्स</p></div>
i

अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करेंगे PM मोदी, दौरे से जुड़े 10 फैक्ट्स

PTI 

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi America Visit) अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं. इस दौरे पर भारत-अमेरिका समेत दुनिया भर की निगाहें हैं. भारत जेट इंजन टेक्नॉलॉजी ट्रांसफर समेत कई मुद्दों पर डील को अंतीम रूप देने की कोशिश करेगा. पीएम मोदी खुद कई अधिकारों, नेताओं, उद्योगपतियों के साथ बैठकें करेंगे.

पीएम के अमेरिका दौरे से जुडे़ 10 फैक्ट्स यहां देखिए...

1.अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे साथ व्यापारियों और उद्योगपतियों से भी मिलेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में रात्रिभोज में भी हिस्सा लेंगे.

2. 22 जून को पीएम मोदी दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे. अमेरिकी संसद के दोनों सदनों, सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने पीएम को स्पीच देने को न्योता दिया था.

3. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि "किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित नहीं किया है. दुनिया में भी विंस्टन चर्चेल और नेलसन मंडेला जैसे कुछ ही नेताओं के पास ये उपलब्धि है. इसी लिए ये काफी महत्वपूर्ण है."

4. फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रॉन और साउथ कोरिया के यून सूक इयोल के बाद पीएम मोदी दुनिया भर में तीसरे नेता हैं, जिन्हें राष्ट्रपति बाइडेन ने राजकीय भोज के लिए आमंत्रित किया है.

5. 21 जून को, विश्व योग दिवस पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र की इमारत में योग कार्यक्रम को लीड करेंगे. शुक्रवार को वे वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में अमेरिका के आप्रवासी नेताओं को संबोधित करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. न्यू यॉर्क में टाइम्स स्कॉयर, सैन फ्रांसिस्को में गोल्डन गेट ब्रिज समेत महत्वपूर्ण स्थानों सैंकड़ों भारतीय पीएम मोदी को संदेश देने के लिए जमा होंगे.

7. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "कांग्रेस के सदस्यों, विचारकों और अन्य लोगों सहित सभी क्षेत्रों के लोग मेरी आगामी यूएसए यात्रा पर अपना उत्साह साझा कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि "मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. इस तरह का समर्थन भारत-यूएसए संबंधों की गहराई को रेखांकित करता है."

8. इस बीच, ऐसी उम्मीदें भी हैं कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ जनरल इलेक्ट्रिक की डील फाइनल हो सकती है. इससे भारत में अत्याधुनिक GE-F414 जेट इंजन का उत्पादन शुरू हो सकेगा.

9. जेट इंजन प्रौद्योगिकी को विमानन प्रौद्योगिकी में काफी अहम माना जाता है. ये टेक्नोलॉजी मिलने से भारतीय हवाई क्षेत्र में काफी मजबूती आ सकती है.अमेरिका ने कभी भी इस स्तर की प्रौद्योगिकी को किसी को ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं दी है.

10. अमेरिका में राजकीय दौरे पर जाने वाले पीएम मोदी तीसरे भारतीय नेता हैं. इससे पहले जून 1963 में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णण और नवंबर 2009 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजकीय दौरे पर अमेरिका गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT