Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिंगापुर में PM मोदी, आर्थिक समझौते को बढ़ाएंगे भारत और सिंगापुर

सिंगापुर में PM मोदी, आर्थिक समझौते को बढ़ाएंगे भारत और सिंगापुर

सिंगापुर में कई कार्यक्रमों में शुक्रवार को शामिल होंगे PM मोदी

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
सिंगापुर में पीएम नरेंद्र मोदी
i
सिंगापुर में पीएम नरेंद्र मोदी
(फोटोः PIB)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में सिंगापुर में हैं. उनके दौरे का आज आखिरी दिन है. सिंगापुर में शनिवार को मोदी अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से मुलाकात की. साथ ही चूलिया मस्जिद, श्रीमरम्मन मंदिर और इंडियन हेरिटेज सेंटर भी जाएंगे. इससे पहले शुक्रवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली के साथ मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की.

जिम मैटिस से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में अमेरिकी रक्षा सचिव जिम मैटिस से मुलाकात की.

भारत-सिंगापुर के साथ त्रिपक्षीय अभ्यास

मोदी ने सिंगापुर के साथ भारत के एक नया ‘त्रिपक्षीय अभ्यास' जल्द शुरू करने की घोषणा की. हालांकि, उन्होंने तीसरे देश का नाम नहीं लिया. भारत का सिंगापुर के साथ सबसे लंबा नौसेना अभ्यास चलता आ रहा है. मोदी ने कहा कि सिंगापुर के साथ भारत का नौसेना अभ्यास सबसे लंबे समय से चला आ रहा है. यह अपने 25वें साल में है.

भारत-चीन को एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील रहना चाहिएः मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन एक दूसरे के हितों के प्रति संवेदनशील रहते हुए जब विश्वास एवं भरोसे के साथ मिलकर काम करेंगे तो एशिया एवं विश्व का भविष्य बेहतर होगा. शंगरी-ला वार्ता में अपने सम्बोधन में मोदी ने कहा, ‘‘अप्रैल में राष्ट्रपति शी के साथ दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर वार्ता ने हमारी इस समझ को मजबूती देने में मदद की कि हम दोनों देशों के बीच मजबूत एवं स्थिर संबंध वैश्विक शांति एवं प्रगति के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं.'' मोदी शंगरी-ला वार्ता को सम्बोधित करने वाला पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.

आर्थिक समझौते को बढ़ाएंगे भारत और सिंगापुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पीएम ली सीन लुंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा कि भारत और सिंगापुर जल्द ही अपने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) को और आगे ले जाएंगे. मोदी ने बैठक के बाद ली के साथ संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "हम सीईसीए की दूसरी समीक्षा से खुश हैं."

उन्होंने कहा, "लेकिन दोनों देश इस बात से सहमत हैं कि यही हमारा लक्ष्य नहीं है, बल्कि सिर्फ एक और मील का पत्थर है. दोनों देशों के अधिकारी जल्द ही इस पर चर्चा करेंगे कि समझौते का उन्नयन कैसे किया जाए."

भारत-सिंगापुर के बीच 8 समझौते

भारतीय नेवी और सिंगापुर की नेवी के बीच सबमरीन के लिए करार हुआ है. इसके साथ ही सिंगापुर कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम और भारत कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के बीच समझौता हुआ है. नर्सिंग क्षेत्र और नारकोटिक्स के फील्ड में भी करार हुआ है. दोनों देशों के वित्त मंत्रालय के बीच ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप बनाने के लिए समझौता हुआ है. दोनों पक्षों ने शिखर बैठक के बाद विभिन्न क्षेत्रों में आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री से मिले PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग से मुलाकात की. तोक के साथ मोदी उस जगह पर भी गए जहां महात्मा गांधी की अस्थियों को प्रवाहित किया गया था. इस जगह पर मोदी ने एक पट्टिका का अनावरण भी किया.

भारत-सिंगापुर का व्यापार होगा दोगुना

भारत और सिंगापुर ने 2005 में सीईसीए पर करार किया था. सिंगापुर पहला ऐसा देश है, जिसके साथ भारत ने इस प्रकार का समझौता किया. सिंगापुर के पीएम ली सेन लुंग ने कहा है कि सीईसीए के प्रभावी होने के बाद से भारत और सिंगापुर के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 25 अरब डॉलर हो गया.

भारत, सिंगापुर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगेः मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पीएम ली सेन लुंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा कि भारत और सिंगापुर जल्द ही अपने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को बढ़ाएगा. मोदी ने कहा, "हम व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते की दूसरी समीक्षा से खुश हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर हुई बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच. लूंग के साथ मुलाकात कर व्यापार, निवेश, इनोवेश और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, ‘‘हमारी एक्ट ईस्ट नीति में महत्वपूर्ण साझेदार. प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री ली ने प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत की." सिंगापुर के नेताओं के साथ बातचीत के दौरान मोदी ने संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की.

सिंगापुर हमारा अहम साथीः मोदी

सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पीएम मोदी बोले, सिंगापुर हमारा अहम साथी है. उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच एयरट्रैफिक बढ़ा है और सिंगापुर का भारत में निवेश बढ़ा है.

मोदी ने सिंगापुर के PM और राष्ट्रपति के चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली एच. लूंग के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.

राष्ट्रपति हलिमा याकूब से PM ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर की राष्ट्रपति हालिमा याकूब से मुलाकात की. इन दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई.

भारत-सिंगापुर हमारे युग की साझेदारी बना रहे : मोदी

भारत और सिंगापुर के बीच के संबंधों को हार्दिक और निकटतम संबंध बताते हुए मोदी ने कहा कि दोनों पक्ष हमारे युग के संबंध बना रहे हैं. एक व्यापारिक और सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान मोदी ने भारत और सिंगापुर के बीच के संबंध को 'हमारी विरासत' बताया.

कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे PM मोदी

शांगरी ला वार्ता का आज करेंगे संबोधित

सिंगापुर में PM का भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगापुर रिपब्लिक के राष्ट्रपति कार्यालय में स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसीन लूंग भी मौजूद थे.

भारत और सिंगापुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान 14 उद्योग से उद्योग (बी 2 बी) और उद्योग से सरकार (बी2जी) करारों की घोषणा की.

इसके तहत दूषित जल प्रबंधन और रिसाइक्लिंग के लिए भारतीय कौशल संस्थानों की स्थापना की जाएगी, सिंगापुर और आसियान में मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन दिया जाएगा. साथ ही इनके तहत अंतरिक्ष क्षेत्र में वाणिज्यिक सहयोग और सिंगापुर के अंतरिक्ष उद्योग के विकास पर ध्यान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- इंडोनेशिया के बाद PM मोदी पहुंचे मलेशिया, PM महातिर से हुई मुलाकात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jun 2018,09:48 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT