ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडोनेशिया के बाद PM मोदी पहुंचे मलेशिया, PM महातिर से हुई मुलाकात

रक्षा और व्यापार समेत विभिन्न क्षेत्रों में मलेशिया के साथ भारत के रिश्ते ज्यादा मजबूत होंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ-ईस्ट एशिया के तीन देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इं‍डोनेशिया की यात्रा के बाद गुरुवार सुबह मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. कुआलालंपुर में प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मलेशिया के पीएम से मिलने का उद्देश्य रक्षा और व्यापार समेत विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उसके साथ भारत के रिश्तों को और ज्यादा मजबूत करना है. मलेशिया में साल 1957 से राज कर रहे ‘बारिसन नेशनल(बीएन) गठबंधन' को शिकस्त देते हुए 92 वर्षीय महातिर मोहम्मद ने 10 मई को प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था. मोदी और महातिर व्यापार और निवेश समेत विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर बातचीत करने की संभावना है.

मोदी ने इंडोनेशिया के लोगों का शुक्रिया अदा किया

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया में राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ दोनों समुद्री पड़ोसी देशों के राजनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक हितों को और मजबूत करने पर चर्चा की. मोदी ने गुरुवार सुबह राष्ट्रपति विदोदो के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘‘मैं राष्ट्रपति विदोदो और इंडोनिशया के अद्भुत लोगों का बेहतरीन मेजबानी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. इस दौरे से हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए हैं ''

इंडोनेशिया की पहली सरकारी यात्रा के दौरान मोदी ने राष्ट्रपति विदोदो के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की है. भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने समेत 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

ये भी पढ़ें-

जकार्ता में बोले पीएम मोदी- अगर नीयत ठीक हो, तो विकास होकर रहता है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×