TikTok समेत चीनी ऐप्स को अमेरिका भी कर सकता है बैन

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने दिए ये संकेत

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ
i
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत के बाद अब अमेरिका भी TikTok समेत चीनी ऐप्स पर बैन लगा सकता है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि अमेरिका निश्चित तौर पर TikTok सहित चीनी सोशल मीडिया ऐप्स को बैन करने की तरफ देख रहा है.

भारत ने हाल ही में चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया. इनमें TikTok और UC ब्राउजर जैसे ऐप शामिल हैं. भारत सरकार ने कहा कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं.

आईटी मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा कि उसे कई स्रोतों से शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं, इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप यूजर्स के डेटा को चुराकर उन्हें गुपचुप तरीके से भारत के बाहर स्थित सर्वर को भेजते हैं.

इसके अलावा बयान में कहा गया था, ‘‘भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शत्रुता रखने वाले तत्वों द्वारा इन आंकड़ों का संकलन, इसकी जांच-पड़ताल और प्रोफाइलिंग आखिरकार भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए नुकसानदेह होती, यह बहुत ज्यादा चिंता का विषय है, जिसके खिलाफ आपातकालीन उपायों की जरूरत है.’’

पोम्पिओ ने इन ऐप पर प्रतिबंध लगाने के भारत के फैसले का स्वागत किया था. उन्होंने यह भी कहा था कि इससे "भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Jul 2020,11:34 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT