advertisement
पोर्न फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने 60 मिनट के टीवी इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने सेक्सुअल एनकाउंटर का खुल कर बात की. डेनियल्स ने कहा कि इस बारे में मुंह बंद रखने के लिए उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई.
सीबीएस टीवी के एंकर एंडरसन कूपर के साथ डेनियल्स ने अपने इंटरव्यू में कहा कि जब यह पता चला कि उन्होंने ट्रंप से अपने अफेयर के बारे में एक मैगजीन को इंटरव्यू देने के बाद एक पार्किंग लॉट में उन्हें एक अनजान शख्स ने धमकियां दी.
पॉर्न फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रहीं हैं. डेनियल्स ने कहा-
डेनियल्स ने कहा कि इस मामले को लेकर उनकी प्रतिष्ठा और चरित्र पर कीचड़ उछाला गया. इसी वजह से उन्होंने नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट तोड़ने का फैसला किया.
डेनियल्स ने कहा- लोग मेरे बारे में जो चाहे बोल रहे थे. मैं चुप थी. मुझे कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन जब मुझे झूठा ठहराया जाने लगा और लोग सोचने लगे कि मैंने पैसे के लिए यह सब किया तब मुझे तकलीफ हुई. मुझे पैसे की कमी नहीं है. आज भी मेरे पास ढेरों ऑफर्स हैं, लेकिन मैंने ठुकरा दिया. आप सोचिये कौन ऐसे ऑफर्स ठुकराता है. उसी काम के लिए जिसे आप बरसों से करते आ रहे हों. मुझे झूठी और लालची समझा गया, इसलिए मैंने मुंह खोलने का फैसला किया.
डेनियल्स ने 2011 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ट्रंप के साथ अपने सेक्सुअल एनकाउंटर का खुलासा किया था. सीबीएस के साथ इंटरव्यू में भी उन्होंने इसका ब्योरा दिया-
ट्रंप ने कहा, अरे तुम बिल्कुल स्पेशल हो. तुम मुझे अपनी बेटी इंवाका की याद दिलाती हो. तुम बिल्कुल इंटेलिजेंट और ब्यूटीफुल हो. याद रखी जाने वाली औरत हो. मैं तुम्हें पसंद करता हूं.
स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा कि ट्रंप और उनके बीच रिश्ते सहमति से बने. डेनियल्स का कहना था कि उन्होंने ना नहीं कहा. और न ही वह यौन शोषण की शिकार हैं. हालांकि, वह ट्रंप के प्रति कभी आकर्षित नहीं हुईं. ट्रंप के साथ वह सेक्स भी नहीं करना चाहती थीं.
डेनियल्स ने यह भी कहा,
डेनियल्स के मुताबिक, ट्रंप ने 2006 में एक होटल के कमरे में उनके साथ सेक्स किया था. 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के एक महीने पहले उन्हें नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट के तहत 1,30,000 डॉलर दिए गए थे ताकि वह इसका खुलासा न करें. डेनियल्स ने बाद में इस एग्रीमेंट को खत्म करने की मांग की ताकि वह दुनिया को यह कहानी बता सके. ट्रंप की ओर से डेनियल्स के इस दावे को खारिज कर दिया गया उनका इस तरह का कोई अफेयर था.
लेकिन बाद में ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने माना की 1,30,000 डॉलर की यह रकम डेनियल्स को उन्होंने अपनी जेब से दी. ट्रंप के वकीलों ने नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट तोड़ने के लिए डेनियल्स ने दो करोड़ डॉलर हर्जाना की मांग थी.
डेनियल्स ने इस बारे में सीबीएस टेलीविजन को एक घंटे का इंटरव्यू देने का फैसला किया. कहा जा रहा था कि ट्रंप और उनके वकीलों ने इस इंटरव्यू को रोकने की कोशिश की थी. लेकिन टीवी चैनल ने इसे जारी रखने का इरादा किया. बहरहाल, टीवी इंटरव्यू में डेनियल्स ने ट्रंप के साथ अपने रिश्तों के कई राज खोल कर रख दिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)