ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप और पॉर्न स्टार स्टॉर्मी के स्कैंडल से जुड़ी बड़ी बातें जानिए

अमेरिकी पॉर्न स्टार रही स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप से अपने जिस्मानी रिश्तों का जो तूफान खड़ा कर दिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वैसे तो महिलाओं से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते को लेकर तूफान उठते रहे हैं. लेकिन अमेरिकी पोर्न स्टार रही स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप से अपने जिस्मानी रिश्तों का जो तूफान खड़ा किया है, वो प्रेसिडेंट के अब तक के स्कैंडल में सबसे खतरनाक साबित हो सकता है. इस रिश्ते पर न बोलने का कॉन्‍ट्रेक्ट करने के बावजूद स्टॉर्मी सीबीएस टेलीविजन पर इसका खुलासा करने जा रही हैं.

आइए जानते हैं कौन हैं स्टॉर्मी और क्यों वह टीवी इंटरव्यू में ट्रंप को शर्मसार करने पर तुली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1979 में अमेरिका के लुइसियाना में पैदा हुई एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है. 2004 में वह एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में आईं. इसके बाद इसी इंडस्ट्री में राइटिंग और डायरेक्शन के फील्ड में उतर गईं. 2010 में वह लुइसियाना से सीनेट का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं, लेकिन यह कहकर मैदान छोड़ दिया था कि लोग उनकी उम्मीदवारी को सीरियसली नहीं ले रहे हैं.

क्या है स्कैंडल?

इन टच को 2011 में दिए गए एक इंटरव्यू में स्टॉर्मी ने ट्रंप के साथ अपने जिस्मानी रिश्तों का खुलासा किया था. स्टॉर्मी के मुताबिक, ट्रंप से उनकी मुलाकात एक चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में हुआ था. बाद में स्टॉर्मी को उन्होंने अपने होटल के कमरे में मिलने के लिए बुलाया. स्टॉर्मी के मुताबिक ट्रंप सोफे पर पसरे हुए टीवी पर कुछ देख रहे थे. वह पायजामा-पैंट पहने हुए थे. स्टॉर्मी ने कहा कि दोनों के बीच सेक्स हुआ.

ट्रंप के वकीलों का कहना है कि राष्ट्रपति ने स्टॉर्मी के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. अगर स्टॉर्मी का यह दावा सही है, तो यह मामला ट्रंप के सबसे छोटे बेट बेरन के जन्म के चार महीने बाद का है. ट्रंप ने स्टॉर्मी को अपने शो अप्रेंटिस में भी लाने का ऑफर दिया था.

मामले ने अब क्यों पकड़ा है तूल?

जनवरी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक रिपोर्ट छापकर कहा कि ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने 2016 में स्टॉर्मी डेनियल्स को 1,30,000 डॉलर दिए और इसका खुलासा न करने के लिए कहा. पेमेंट अक्टूबर, 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक पहले किया गया. कोहेन ने पहले तो पेमेंट करने की बात से इनकार किया. लेकिन फरवरी में यह मान लिया कि स्‍टॉर्मी को चुप रहने के लिए पैसे दिए गए.

कोहेन ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा कि यह पेमेंट अमेरिकी ट्रंप के चुनावी अभियान के दौरान जुटाए गए फंड से नहीं दिया. यह पैसा उन्होंने अपनी जेब से दिया. अब स्टॉर्मी डेनियल्स ने यह पूरी रकम लौटाने का ऑफर देकर कहा है उन्हें डिस्क्लोजर एग्रीमेंट से आजाद किया जाए, ताकि वह ट्रंप से अपने सेक्सुअल एनकाउंटर की कहानी दुनिया को बता सकें.

0

क्या है ताजा विवाद

अब ट्रंप के वकील स्टॉर्मी डेनियल्स से 2 करोड़ डॉलर का हर्जाना मांग रहे हैं. उनका कहना है कि डेनियल्स को अब इस मामले को सार्वजनिक करने का हक नहीं है. उन्होंने नॉन डिस्क्लोजर का एग्रीमेंट तोड़ा है.

क्यों है दुनियाभर की निगाहें

दुनियाभर की निगाहें इस ताजा स्कैंडल पर टिक गई हैं. स्टॉर्मी ने अमेरिकी टीवी चैनल सीबीएस में ट्रंप और अपने रिश्तों के बारे में एक घंटे का इंटरव्यू दे रही हैं. कहा जा रहा है कि ट्रंप के वकीलों ने इसे रुकवाने की कोशिश की थी. लेकिन सीबीएस ने कहा है कि वह इसे रोकने नहीं जा रहा है. इस बारे में उसने एक 10 मिनट का टीजर भी तैयार किया था.

ट्रंप पर क्या होगा असर?

इस इंटरव्यू को ऐसे वक्त ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है, जब ट्रंप के सहयोगी उन्हें छोड़कर जा रहे हैं या उन्हें हटाया जा रहा है. ट्रंप के लिए यह और एक और चिंता की बात होगी. हालांकि इस तरह के स्कैंडल उनसे पहले भी जुड़े रहे हैं. वैसे इस मामले में उन पर महाभियोग तो नहीं चलाया जाएगा. वैसे पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन मोनिका लेविंस्की मामले में महाभियोग का सामना कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने ट्विटर पर बिडेन से स्कूली बच्चों की तरह झगड़ा कर लिया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×