Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शी जिनपिंग का ऐलान- ‘चीन में गरीबी हटाने में पूरी जीत हुई’

शी जिनपिंग का ऐलान- ‘चीन में गरीबी हटाने में पूरी जीत हुई’

चीन की जनसंख्या करीब 140 करोड़ है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
चीन की जनसंख्या करीब 140 करोड़ है
i
चीन की जनसंख्या करीब 140 करोड़ है
(फोटो:The Conversation/Andre Coelho/EPA)

advertisement

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 25 फरवरी को ऐलान किया कि चीन ने गरीबी के खिलाफ लड़ाई में 'पूरी जीत' हासिल कर ली है. जिनपिंग ने कहा कि पिछले चार दशकों में 770 मिलियन लोगों को गरीबी से उबारने के बाद देश ने जीत हासिल की. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जिनपिंग ने इसे देश का एक और 'चमत्कार' बताया जो 'इतिहास में लिखा जाएगा.'

शी जिनपिंग ने ऐलान किया, "दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश ने संपूर्ण गरीबी मिटा दी है." जिनपिंग ने ऐलान के मौके पर गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम में काम करने वाले लोगों का सम्मान भी किया. चीन की जनसंख्या करीब 140 करोड़ है.

'यूएन का लक्ष्य पूरा किया'

जिनपिंग ने कहा कि चीन में ग्रामीण इलाकों के सभी गरीब लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है. उन्होंने कहा कि इसी के साथ देश ने 'यूएन के 10 सालों में गरीबी मिटने के लक्ष्य को 2030 की डेडलाइन से पहले पूरा कर लिया है.'

“पिछले आठ सालों में आखिरी 98.99 मिलियन गरीबी रेखा से नीचे रहले वाले गरीब ग्रामीण निवासियों को गरीबी से निकाला गया है. सभी 832 गरीब काउंटी और 128,000 गरीब गांवों को गरीबी सूची से निकाला गया है.” 

जिनपिंग ने अपने ऐलान में कहा, "सुधारों के लॉन्च और 1970 में अर्थव्यवस्था के खुलने के बाद 770 मिलियन गरीब ग्रामीण निवासियों को गरीबी से बाहर लाया गया है." इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश ने इस समय सीमा में '70 फीसदी से ज्यादा वैश्विक गरीबी कम करने में योगदान दिया है.'

“चीन ने एक और चमत्कार कर दिखाया है, जो इतिहास में लिखा जाएगा. जब से मैंने सत्ता संभाली है, तब से चीन ने गरीबी उन्मूलन में पिछले आठ सालों में 1.6 ट्रिलियन युआन का निवेश किया है.” 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'ये नई जिंदगी की शुरुआत'

चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि वर्ल्ड बैंक की अंतर्राष्ट्रीय गरीबी रेखा के मुताबिक पिछले 40 सालों में गरीबी रेखा से ऊपर लाए गए चीनी लोगों की तादाद दुनिया के इस आंकड़े का 70 फीसदी से ज्यादा है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट कहती है कि 2012 के अंत में जब शी जिनपिंग सत्ता में आए थे, तो गरीबी का पूरी तरह से सफाया उनका ‘मुख्य लक्ष्य’ था. उस समय चीन में गरीब लोगों की तादाद 100 मिलियन थी. 

जिनपिंग ने कहा कि गरीबी खत्म करना 'सफर का अंत नहीं है, बल्कि ये नई जिंदगी की शुरुआत है.' उन्होंने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) अपनी स्थापना से 'लोगों की जिंदगी सुधारने के लिए काम कर रही है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT