Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इवांका ट्रंप का भारत को क्यों है इंतजार?  आपके लिए जानना जरूरी

इवांका ट्रंप का भारत को क्यों है इंतजार?  आपके लिए जानना जरूरी

इवांका 28 से 30 नवंबर को होने वाली जीईएस 2017 में शामिल होने के लिए हैदराबाद आ रही हैं

द क्विंट
दुनिया
Updated:
इवांका ट्रंप
i
इवांका ट्रंप
(फोटो: Facebook/altered by quint hindi)

advertisement

इवांका ट्रंप कौन हैं, वो भारत क्यों आ रही हैं? आपको इस बारे में अच्छी तरह जान लेना चाहिए. वो इसलिए क्योंकि अगले कुछ दिनों तक इवांका ट्रंप के बारे में मीडिया में बहुत चर्चा होगी और खबरों का अंबार होगा.

इवांका का सबसे आसान परिचय यही है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छोटी बेटी हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा कि उनकी अपनी पहचान है. मॉडलिंग में उनका शानदार करियर रहा है. फिर मॉडलिंग से फैशन के कारोबार में उतरीं तो नामी गिरामी हॉलीवुड एक्टर और बड़ी हस्तियां इवांका के ब्रांड के कद्रदां हो गए.

सवाल उठता है कि इवांका जब अपने करियर में इतनी सफल हैं तो व्हाइट हाउस में क्या कर रही हैं? पिता डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में उनकी क्या हैसियत है?

सबसे बड़ी बात कि हैदराबाद में 28 से 30 नवंबर के बीच ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट में उनके अाने को इतना अहम क्यों माना जा रहा है?

आपको यहां हर सवाल का जवाब मिलेगा.

(फोटो: Facebook)

इवांका: ट्रंप फैमिली का चमकता सितारा

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पहली पत्नी इवाना की बेटी. ट्रंप की लाड़ली. 36 साल की उम्र में ही इवांका के खाते में ढेरों उपलब्धियां हैं. मॉडल फिर एटरप्रेन्योर. ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन की पूर्व वाइस प्रेसिडेंट यानी सीधे सीधे कहा जाए तो ट्रंप परिवार का सबसे ज्यादा चमकने वाला सितारा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद इवांका का रुतबा और बढ़ा है.

इवांका में खूबियां हैं तो लेकिन उनके हिस्से में कई विवाद भी हैं, इसलिए जब उनकी शख्सियत की बात होगी तो इन दोनों पर चर्चा होगी.

बिजनेस वूमेन इवांका

इवांका मॉडल के तौर पर मशहूर हुईं. अब वो ब्रांड इवांका फैशन की दुनिया में बड़ा नाम है. इस ब्रांड के जूते. कपड़े और हैंडबैग बड़े फैशन स्टोर में नजर आ जाएंगे.

इवांका की धन दौलत

जेरेड कुशनर और इवांका की संपत्ति करीब $74 करोड़ है.

उनके रहने का अंदाज भी शाही है. खबरों के मुताबिक वॉशिंगटन डीसी में दोनों 55 लाख डॉलर के बंगले में रहते हैं. हालांकि ये साफ नहीं है कि ये बंगला किराये पर है या उन्होंने खरीदा है.

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से इवांका के फैशन ब्रांड की बिक्री में 5 गुना बढ़ोतरी हुई है.

ट्रंप के चुनाव अभियान में मुख्य रोल

इवांका ने अपने पिता के अभियान में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने ट्रंप की मीडिया स्ट्रैटजी तय करने में मदद की. जानकारों के मुताबिक खासतौर पर युवा और महिला वोटरों को आकर्षित करने में इवांका का मुख्य रोल था.

बिजनेस फैसलों पर ट्रंप की भरोसेमंद

जानकार कहते हैं कि ट्रंप के बिजनेस एंपायर में इवांका की बहुत अहमियत रही है. ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के कई बड़े सौदों में उनकी सलाह को बहुत वजन दिया जाता था.

ट्विटर में अपने पिता से एकदम अलग

राष्ट्रपति ट्रंप के ट्रवीट राजनीतिक और सामाजिक हलचल मचा देते हैं. लेकिन उनकी बेटी ऐसी नहीं हैं. उनके ट्ववीट आमतौर पर राजनीति से संबंधित नहीं होते.

इवांका ने जेरेड कुशनर से शादी के लिए 2009 में यहूदी धर्म अपना लिया. उनके तीन बच्चे हैं. इवांका कहती हैं कि वो बहुत मॉर्डन हैं लेकिन कई मामलों में बहुत ट्रेडिशनल भी हैं.

(फोटो: Facebook)

महिलाओं पर दो किताबें लिखीं

2009 में ‘ट्रंप कार्ड’ जो कामकाजी महिलाओं के लिए रेडिमेड गाइड है. ट्रंप के आलोचक कहते हैं कि इवांका को जो नाम और सफलता मिली हैं उसमें फैमिली की बड़ी भूमिका है लेकिन वो इसे नहीं मानती.

इवांका की दूसरी किताब महिलाओं के बारे में वूमेन हू वर्क. जिसमें सफलता के गुर बताए गए हैं.

ट्रंप प्रशासन में इवांका

इवांका ने चुनाव अभियान के दौरान बार बार कहा था कि वो व्हाइट हाउस में कोई सरकारी पद नहीं लेंगी. लेकिन बाद में ट्रंप ने उन्हें और उनके पति जेरेड कुशनर को अपना सलाहकार बना लिया. जानकारों ने दोनों की नियुक्ति की आलोचना की. उनके मुताबिक नैतिक तौर पर यह गलत है क्योंकि इससे व्हाइट हाउस में नियुक्ति से दोनों को अपने वित्तीय मामलों की जानकारी देने से छूट मिल जाएगी.

इवांका से जुड़े विवाद

अमेरिकी प्रेस के मुताबिक उनपर टैक्स से जुड़े कई विवाद हैं. इसके अलावा न्यूयॉर्क की कोर्ट में उनके खिलाफ 30 लाख डॉलर का एक मामला भी है.

(फोटो: Facebook)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(फोटो: Facebook)
(फोटो: Facebook)

इवांका सोशल मीडिया में सुपर एक्टिव हैं. खासतौर पर इंस्टाग्राम में उनके फॉलोअर की तादाद बहुत ज्यादा है.

(फोटो: Facebook)

पीएम मोदी के न्योते पर आ रही हैं इवांका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान इवांका को ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट में आने का न्योता दिया जिसके बाद इवांका यहां आ रही हैं. ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट में 150 देशों के 1500 युवा एंटरप्रेन्योर हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन इस समिट को इवांका और भारत-अमेरिका रिश्तों में और मजबूती के लिए भी खास समझा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘अमेरिका फर्स्ट’ और ‘मेक इन इंडिया’ एक दूसरे के विरोधी नहीं:इवांका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Nov 2017,03:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT