advertisement
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. संसद में शुक्रवार को नेशनल एसेंबली के नए सदस्यों ने प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान को चुना है.
इमरान खान को 176 सदस्यों का सपोर्ट मिला वहीं उनके मुकाबले इस पद के लिए खड़े पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख शाहबाज शरीफ को केवल 96 वोट मिले. खान शनिवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
पीएम पद के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के प्रमुख इमरान खान के सामने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने भी नामांकन दाखिल किया था.
दोनों ही उम्मीदवारों के दस्तावेज की जांच अध्यक्ष कार्यालय ने करके उनके दस्तावेज स्वीकार करने के बाद नए सदस्यों ने वोटिंग की. नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर के मुताबिक, नये प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए शुक्रवार शाम संसद का सत्र बुलाया गया. प्रधानमंत्री शनिवार (18 अगस्त) को शपथ ग्रहण करेंगे.
ये भी पढ़ें- इमरान खान के नारे और वादे पहले से सुने-सुनाए से क्यों लगते हैं?
पाकिस्तान में हुए चुनाव में इमरान खान की पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई. पीटीआई के पास सात सीटों वाली मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट, पांच सीटों वाली बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) चार सीटों वाली बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी), तीन सीटों वाला पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल), तीन सीटों वाली ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस (जीडीए) और एक-एक सीटों वाले अवामी मुस्लिम लीग और जमोरी वतन पार्टी समेत छोटे दलों का समर्थन मिला.
ये साल 2008 के बाद से पाकिस्तान में तीसरी लगातार लोकतांत्रिक सरकार होगी. सैन्य तानाशाह मुशर्रफ ने 1999 के तख्तापलट के बाद 2001 से 2008 तक राष्ट्रपति रहने के बाद आम चुनावों की घोषणा की थी. पीपीपी ने 2008 में सरकार बनाई और उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 2013 में पीएमएल-एन सरकार का नेतृत्व किया.
ये भी पढ़ें- मोदी ने कंपनियों का फिर किया राष्ट्रीयकरण, इमरान खान 1-0 से आगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)