Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कतर ने 8 भारतीय पूर्व नौसैनिकों को किया रिहा, 7 वतन लौटे, सजा माफी पर क्या बोले?

कतर ने 8 भारतीय पूर्व नौसैनिकों को किया रिहा, 7 वतन लौटे, सजा माफी पर क्या बोले?

Qatar Case: पूर्व नौसैनिकों को अगस्त 2022 में गिरफ्तार किया गया था और 26 अक्टूबर 2023 को कतर की अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई थी.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>कतर ने जेल में बंद 8 नौसेना अधिकारियों किया  रिहा, 7 की भारत वापसी</p></div>
i

कतर ने जेल में बंद 8 नौसेना अधिकारियों किया रिहा, 7 की भारत वापसी

(फोटो: क्विंट)

advertisement

Qatar Case: कतर की जेल में बंद आठ भारतीय नौसेना के कर्मियों को रिहा कर दिया गया है. इसकी जानकारी सरकार ने आज सुबह यानी 12 फरवरी को दी. उन्होंने बताया कि उनमें से 7 पूर्व नौसैनिक कतर से भारत लौट आए हैं.

सरकार ने आज सुबह उनकी रिहाई की घोषणा की और कतर के अमीर को उनकी घर वापसी में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया.

विदेश मंत्रालय ने कहा...

"भारत सरकार, कतर में हिरासत में लिए गए दहरा ग्लोबल कंपनी के लिए काम करने वाले 8 भारतीय नागरिकों की रिहाई का स्वागत करती है. उनमें से आठ में से सात भारत लौट आए हैं. हम इन नागरिकों की रिहाई और घर वापसी के लिए कतर राज्य के अमीर के फैसले की सराहना करते हैं."

क्या था मामला?

कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और नाविक रागेश को अगस्त, 2022 में गिरफ्तार किया गया था और तब से वे जेल में थे.

वे एक निजी फर्म, दहरा ग्लोबल द्वारा नियुक्त किए गए थे, और अपनी व्यक्तिगत भूमिकाओं में कतरी एमिरी नौसेना बल में इतालवी यू212 स्टील्थ पनडुब्बियों की शुरूआत में सहायता करने के लिए कतर में थे. रिपोर्ट के अनुसार, उनपर जासूसी के आरोप थे.

कतर की एक अदालत ने 26 अक्टूबर, 2023 को उन्हें मौत की सजा सुनाई. भारत ने कहा था कि वह फैसले से "गहरा झटका" लगा है और भारत सरकार वह सभी कानूनी विकल्प तलाश रही है जो संभव हो. हालांकि, भारत के राजनयिक हस्तक्षेप के बाद दिसंबर में मृत्युदंड को कम कर दिया गया था.

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

अब देश वापस आ चुके नौसेना के दिग्गजों ने अपनी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार को धन्यवाद दिया.

उनमें से एक नौसेना कर्मी ने कहा,

"हम बहुत खुश हैं कि हम सुरक्षित रूप से भारत वापस आ गए हैं. निश्चित रूप से, हम पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहेंगे क्योंकि यह केवल उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण संभव हो सका."

दूसरे नौसेना कर्मी पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा...

"हमने भारत वापस आने के लिए लगभग 18 महीने तक इंतजार किया. हम पीएम के बेहद आभारी हैं. यह उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप और कतर के साथ उनके इक्वेशन के बिना संभव नहीं होता. हम नीचे से भारत सरकार के आभारी हैं हमारे दिल में हर उस प्रयास के लिए दिल है जो किया गया है और यह दिन उन प्रयासों के बिना संभव नहीं होता.''
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2022-2024 तक मामले की टाइमलाइन पर एक नजर:

अगस्त 2022: निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले भारतीय नौसैनिकों को कथित जासूसी मामले में अगस्त में गिरफ्तार किया गया था.

सितंबर 2022: आठ पूर्व नौसौनिकों की पहली जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया.

मार्च 2023: 25 मार्च को आठ भारतीय नौसेना के अधिकारियों के खिलाफ आरोप दायर किए गए और उन पर कतरी कानून के तहत मुकदमा चलाया गया.

मई 2023: अल-दहरा ग्लोबल ने दोहा में अपना परिचालन बंद कर दिया और वहां काम करने वाले सभी लोग (मुख्य रूप से भारतीय) घर लौट आए.

अक्टूबर 2023: आठ भारतीयों को 26 अक्टूबर को कतर की प्रथम दृष्टया अदालत ने मौत की सजा दी. भारत ने फैसले को चौंकाने वाला बताया और मामले में सभी कानूनी विकल्प तलाशने की बात कही.

9 नवंबर 2023: मौत की सजा के खिलाफ अपील दायर की गई और कतर की एक उच्च अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली. हिरासत में लिए गए भारतीय नागरिकों की कानूनी टीम द्वारा अपील दायर की गई थी.

16 नवंबर 2023: भारत ने कहा कि कतर की एक अदालत द्वारा आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को दी गई मौत की सजा के खिलाफ अपील प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है और उसे इससे सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है.

23 नवंबर 2023: मौत की सजा के खिलाफ भारत की अपील स्वीकार की गई.

7 दिसंबर 2023: कतर में भारतीय राजदूत ने आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों से मुलाकात की, जिन्हें अक्टूबर में कतर की अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.

27 दिसंबर 2023: कतर की एक अपीलीय अदालत ने आठ भारतीय नौसैनिकों की मौत की सजा को कम कर दिया.

4 जनवरी 2024: कतर की एक अदालत द्वारा आठ भारतीय पूर्व-नौसेना कर्मियों की मौत की सजा को कम करने के एक हफ्ते बाद, विदेश मंत्रालय ने कहा कि कतर की उच्चतम अदालत में मामले की अपील करने के लिए 60 दिन की समय सीमा दी गई है.

12 फरवरी: कतर में मौत की सजा पाए भारतीय नौसेना के आठ दिग्गजों को दोहा ने रिहा कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT