Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US,भारत,जापान,ऑस्ट्रेलिया का हथियार वैक्सीन, ताकि काबू में रहे चीन

US,भारत,जापान,ऑस्ट्रेलिया का हथियार वैक्सीन, ताकि काबू में रहे चीन

वैक्सीन डिप्लोमेसी: चीन ने अपने देश में बनाई वैक्सीन इस क्षेत्र के कई सारे देशों को दी है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
i
null
null

advertisement

अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर कोविड -19 वैक्सीन एशिया के देशों तक पहुंचाने की योजना पर काम कर रहा है. इस वैक्सीन डिप्लोमेसी का एक मकसद चीन के असर को कम करना भी है.

फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के मुताबिक अमेरिका ने क्वाड (Quad) के बाकी देशों के साथ कई दौर की बातचीत की है. चीन के बढ़ती आर्थिक और सामरिक ताकत से निपटने के लिए इस चौकड़ी ने ये प्लान बनाया है. अमेरिका की इस नई रणनीति से वाकिफ सूत्रों के मुताबिक अब Quad बाइडेन की एशिया पॉलिसी का सबसे अहम हिस्सा होगा.

व्हाइट हाउस के इंडो-पेसेफिक पॉलिसी कोऑर्डिनेटर कुर्त केम्पबेल इस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर राजनायिकों के साथ कई बैठकें की है. इस ग्रुप को 2004 में तब लॉन्च किया गया था जब इस दक्षिण पूर्वी एशिया के इलाके में सुनामी की आपदा आई थी.

चीन ने अपने देश में बनाई वैक्सीन इस क्षेत्र के कई सारे देशों को दी है. इन देशों में फिलिपींस शामिल है. इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि इसके पीछे चीन की बड़ी रणनीति है. वहीं अमेरिका ये कोशिश कर रहा है कि वो इंडो-पेसेफिक क्षेत्र में कैसे बड़ा खिलाड़ी बने.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Quad भी इस बात को लेकर चर्चा कर रहा है कि कोरोना महामारी, जलवायु परिवर्तन और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों से डील किया जाए. साथ ही साइबर सिक्योरिटी जैसे मसलों पर सहयोग की बात हो रही है. चीन ने इस तरह के गठबंधन की आलोचना की है और इसे Nato की तर्ज का बताया है. चीन का कहना है कि इसकी वजह से क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा. चीन परेशान हो रहा है तो कोई ताज्जुब नहीं क्योंकि कई अधिकारी गुप्त रूप से बताते हैं कि ये चीनी दबदबे को कम करने के लिए किया जा रहा है.

हालांकि ऐसा नहीं कि मुद्दा सिर्फ चीन है. कई सकारात्मक काम भी एजेंडे में हैं. ब्रुकिंग्स में काम करने वाली भारतीय एक्सपर्ट तनवी मदान का कहना है कि 'वैक्सीन पर फोकस रखने से इस इलाके के देशों के मन से ये बात हटेगी कि Quad सिर्फ चीन को चुनौती देने के लिए बनाया गया है.'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Quad का रिव्यू किया था. लेकिन बाइडेन इस मोर्चे पर और ज्यादा मजबूती के साथ काम करना चाहते हैं. बाइडेन चाहते हैं कि इस क्षेत्र के देशों में अमेरिका को लेकर भरोसा बढ़ाया जाए. बाइडेन ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि विदेश नीति के मोर्चे पर चीन अमेरिका की प्राथमिकता है. अपने पहले अहम भाषण में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि चीन और अमेरिका के रिश्ते दुनिया के लिए सदी का सबसे बड़ा टेस्ट हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका चीन का मजबूती से मुकाबला करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Mar 2021,11:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT