Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Queen Elizabeth II Funeral: महारानी के अंतिम संस्कार में कितना खर्च आएगा?

Queen Elizabeth II Funeral: महारानी के अंतिम संस्कार में कितना खर्च आएगा?

Queen Elizabeth II Funeral Cost: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार सोमवार, 19 सितंबर को होगा.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Queen Elizabeth II Funeral: महारानी के अंतिम संस्कार में कितना खर्च आएगा?</p></div>
i

Queen Elizabeth II Funeral: महारानी के अंतिम संस्कार में कितना खर्च आएगा?

(फोटो- क्विंट)

advertisement

ब्रिटेन में 10 दिनों के राष्ट्रीय शोक के बाद, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार सोमवार, 19 सितंबर को होगा. फ्यूनरल में शामिल होने के लिए भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया भर के लगभग 500 प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति (Queen Elizabeth II funeral guests) लंदन में हैं. सवाल है कि महारानी के अंतिम संस्कार के इस पूरे विराट आयोजन में कुल कितना का खर्च आएगा और इसका भुगतान आखिर किसकी जेब से किया आएगा? चलिए इसका जवाब खोजने की कोशिश करते हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश सरकार ने अभी तक आधिकारिक रूप से यह खुलासा नहीं किया है कि सोमवार को होने जा रहे महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में कितना खर्च आएगा. ब्रिटिश सरकार का कहना है कि "उचित समय में" इससे जुड़ीं जानकारियों को सार्वजनिक किया जायेगा.

हालांकि इसका कुछ अंदाजा मौजूदा ब्रिटेन में इससे पहले हुए आखिरी राजकीय अंतिम संस्कारों- 1965 में विंस्टन चर्चिल और 2002 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मां के औपचारिक अंतिम संस्कार- में हुए खर्च में मौजूदा महंगाई के स्तर को जोड़ कर लगाया जा रहा है.

हाउस ऑफ कॉमन्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2002 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मां के अंतिम संस्कार में चर्च से जुड़े रीति-रिवाज में सरकार के 825,000 पाउंड ($954,000) और सुरक्षा में 5 मिलियन डॉलर खर्च होने का अनुमान लगाया गया था. यहां तक कि 2011 में हुए प्रिंस विलियम और केट की शादी की सुरक्षा व्यवस्था में ही पुलिस 7.2 मिलियन डॉलर का खर्च आया था.

यह देखते हुए कि जब ब्रिटेन में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें पिछले चार दशकों में अपनी सबसे तेज गति से बढ़ रही हैं, महंगाई की दर लगभग 10 प्रतिशत है, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में होने वाला खर्च $5 मिलियन से तो बहुत अधिक ही होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार एक पूर्व शाही सुरक्षा अधिकारी ने अनुमान लगाया है कि केवल महारानी के अंतिम संस्कार की सुरक्षा में ही 7.5 मिलियन डॉलर से अधिक का खर्च आएगा. ब्रिटेन की फैक्ट चेक करने वाली साइट Full Fact के अनुसार पूरा खर्च 9 मिलियन डॉलर से अधिक का हो सकता है.

Queen Elizabeth II के अंतिम संस्कार का खर्च कौन उठाएगा ?

ब्रिटिश शाही परिवार द्वारा इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है कि Queen Elizabeth II के अंतिम संस्कार के लिए भुगतान कौन करेगा. ब्रिटेन में हुए आखिरी राजकीय अंतिम संस्कार- 1965 में विंस्टन चर्चिल- में पूरा खर्च सरकार ने उठाया था. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इसबार भी पूरा खर्च वहां की सरकार ही उठाएगी. यह भी ध्यान में रखने वाली बात है कि खर्च का बड़ा हिस्सा सुरक्षा व्यवस्था में जाता है और वह सरकार की जिम्मेदारी के दायरे में ही आता है, खासकर उस समय, जब दुनिया भर के लगभग 500 प्रतिनिधि और शाही परिवार के सदस्य लंदन में हों.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT