Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पर इंटरनेशनल मीडिया ने क्या लिखा? 

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पर इंटरनेशनल मीडिया ने क्या लिखा? 

राम मंदिर के भूमि पूजन को विदेशी मीडिया कैसे देखा

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
(फोटो: AlteredByQuint)
i
null
(फोटो: AlteredByQuint)

advertisement

अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन की रिपोर्टिंग भारत के ज्यादतार मीडिया प्लेटफॉर्म ने उत्सव वाले टोन में की. न्यूज चैनल का कवरेज तो पर्दाफाड़ था. लेकिन विदेशी मीडिया ने इस घटना को कैसे देखा? उनकी खबरों में तथ्य और तटस्थता दोनों नजर आई.

फाइनेंशियल टाइम्स ने लिखा कि मोदी ने उस जगह पर हिंदू मंदिर बनाने के समारोह की अगुवाई की जहां मस्जिद को गिराया गया था. भारतीय प्रधानमंत्री का ये कदम अयोध्या में जमीन को लेकर दशकों से चली आ रही धार्मिक लड़ाई की परिणति है.

फाइनेंशियल टाइम्स में राम मंदिर की कवरेज(फोटो: स्क्रीनशॉट)

दि इकनॉमिस्ट ने लिखा नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में हिंदू राष्ट्रवाद की जीत को पुख्ता किया. इस जीत का जश्न मनाने के बाद बीजेपी की विचारधारा, अब एक नया मुद्दा ढूंढेगी.

दि इकनॉमिस्ट में राम मंदिर की कवरेज(फोटो: स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीबीसी ने लिखा - कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया. हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच दशकों लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या में मंदिर बनाने का काम शुरू होगा.

बीबीसी में राम मंदिर की कवरेज(फोटो: स्क्रीनशॉट)

न्यू यॉर्क टाइम्स की राय है कि हिन्दू जनाधार के लिए जीत का एक मौका बनाते हुए मोदी ने मस्जिद के मलबे पर मंदिर की आधारशिला रखी. अयोध्या में, जो धार्मिक हिंसा का एक केन्द्र बिन्दु था, एक समारोह में भारतीय प्रधानमंत्री ने अपने हिंदू राष्ट्रवादी जनाधार को प्रभुत्व का एक स्पष्ट प्रतीक दे दिया.

न्यू यॉर्क टाइम्स में राम मंदिर की कवरेज(फोटो: स्क्रीनशॉट)

CNN ने याद दिलाया कि पीएम मोदी ने इस भूमि पूजन को तब अंजाम दिया जब भारत दुनिया का तीसरा सबसे कोरोना संक्रमित देश बन चुका है और रोज यहां 50 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. हेडलाइन है - भारत के नरेंद्र मोदी ने देश में अलगाव का मुद्दे रहे अयोध्या मंदिर का शिलान्यास कोरोना के बढ़ने मामलों के बीच किया.

सीएनएन में राम मंदिर की कवरेज(फोटो: स्क्रीनशॉट)

वाशिंगटन पोस्ट ने बताया है कि अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन देश में हिंदू राष्ट्रवादियों और नरेंद्र मोदी के लिए जीत का प्रतीक है. पोस्ट ने मोदी के बयान को कोट किया - ''आज पूरा देश भावुक है, आज सदियों का इंतजार खत्म हुआ''

वॉशिंगटन पोस्ट में राम मंदिर की कवरेज(फोटो: स्क्रीनशॉट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT