Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"Virat Kohli के बाद Rishi Sunak का रिकॉर्ड"- ऋषि सुनक पर क्या बोले लोग?

"Virat Kohli के बाद Rishi Sunak का रिकॉर्ड"- ऋषि सुनक पर क्या बोले लोग?

Rishi Sunak ने इतिहास रचा है, वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>"Virat Kohli के बाद Rishi Sunak का रिकॉर्ड"- ब्रिटेन के पहले हिंदू PM पर रिएक्शन</p></div>
i

"Virat Kohli के बाद Rishi Sunak का रिकॉर्ड"- ब्रिटेन के पहले हिंदू PM पर रिएक्शन

फोटो- Altered by quint

advertisement

भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के प्रधान मंत्री (British Prime Minister) बनने जा रहे हैं. ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के पीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं. ऋषि सुनक ने इतिहास रचा है, उनके पास 180 सासंदों का समर्थन बताया जा रहा है. बीते दिनों ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ने घोषणा की थी कि वह जनता से किए वादों को पूरा नहीं कर पाईं इसलिए वह ब्रिटेन के पीएम पद से इस्तीफा दे देंगी.

ऋषि सुनक ने बॉरिस जॉनसन को पछाड़ कर यह जीत हासिल की है. ऋषि सुनक के पीएम बनने पर किसने क्या कहा आइए आपको बताते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का पीएम चुने जाने पर बधाई दी है.

एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने ट्विटर पर लिखा कि, "गर्व है कि भारतीय अब ब्रिटिश पीएम है. ऋषि सुनक, आपने भारतीयों और हिंदुओं को गौरवान्वित किया है"

लेबर पार्टी की एमपी नादिया व्हिटोम ने तंज करते हुए लिखा कि, "ऋषि सुनक और उनकी पत्नी £730,000,000 की संपत्ति के मालिक हैं. यह किंग चार्ल्स III की अनुमानित संपत्ति से लगभग दोगुना है. इसे याद रखें जब भी वह "कठिन फैसले" लेने की बात करते हैं जिसका भुगतान मजदूर वर्ग के लोग करेंगे."

ब्रिटेन की वर्तमान पीएम लिज ट्रस ने ट्वीट किया कि "बधाई हो, ऋषि सुनक -कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और हमारे अगले प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त होने पर. आपको मेरा पूरा समर्थन है.

यूके की एक और एमपी मुनीरा विल्सन ने लिखा कि, "मैं असहमत हूं ऋषि सुनक की राजनीति और जिस प्रक्रिया से वह प्रधानमंत्री बने हैं. लेकिन मैं और मेरा परिवार डाउनिंग स्ट्रीट में सबसे पहले ब्राउन पीएम को देखकर खुश हैं. मेरे माता-पिता आश्वस्त थे कि ऐसा नहीं हो सकता/नहीं होगा. खुशी है कि वे गलत साबित हुए!"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस पार्टी के राज्य सभा एमपी केसी वेणुगोपालन ने लिखा, "भारत ने इस दिवाली सप्ताह में शानदार हैट्रिक बनाई! अमन सेहरावत की कुश्ती गोल्ड और विराट कोहली की शानदार पारी के बाद, अब भारत को गौरव दिलाने की बारी ऋषि सुनक की है! उन्हें शुभकामनाएं. जो ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधान मंत्री बनने के लिए तैयार हैं"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT