advertisement
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधान मंत्री (Rishi Sunak UK new PM) बनने जा रहे हैं. लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद शुरू कंजर्वेटिव पार्टी के नए लीडर की रेस में जॉनसन बोरिस और पेनी मोरडॉन्ट के पीछे हटने के बाद सुनक का रास्ता साफ हो गया. इसके साथ ही ऋषि सुनक पिछले सात हफ्तों में ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे. आइए जानते हैं कि 42 वर्षीय ऋषि सुनक का ब्रिटेन के पीएम बनना एक ऐतिहासिक घटना क्यों है? ऋषि सुनक ब्रिटिश पीएम बनकर कौन-कौन सा रिकॉर्ड बनाएंगे?
ऋषि सुनक के रूप में ब्रिटेन को अपना पहला गैर-श्वेत प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है. हालांकि, हाल के दशक में ब्रिटेन के अंदर चांसलर, गृह सचिव और विदेश सचिव जैसे प्रमुख पदों सहित वरिष्ठ कैबिनेट सदस्य के रूप में गैर-श्वेत नेताओं की नियुक्त में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, लेकिन ब्रिटेन में आजतक कोई भी ब्लैक या ब्राउन नेता प्रधान मंत्री नहीं बना है.
ध्यान रहे कि कंजर्वेटिव पार्टी के नए लीडर चुने जाने के बाद भी अभी ऋषि सुनक को आधिकारिक तौर पर पीएम नियुक्त होने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना है.
प्रधान मंत्री लिज ट्रस किंग चार्ल्स को अपना इस्तीफा देंगी
सुनक को किंग चार्ल्स द्वारा नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा
हम अभी तक नहीं जानते कि यह कब होगा, लेकिन सुनक बकिंघम पैलेस में पद की शपथ लेंगे
ऋषि सुनक के रूप में ब्रिटेन को अपना पहला हिंदू प्रधानमंत्री भी मिलेगा. भारतीय मूल के ऋषि सुनक हिंदू धर्म के रीती-रिवाज का पालन करते हैं, हालांकि उन्होंने शायद ही कभी अपने विश्वास/फेथ के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की हो. खास बात है कि उन्हें दिवाली के दिन ही ब्रिटेन के अगले नेता के रूप में चुना गया है, जो दुनिया भर में करोड़ों हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला रोशनी का त्योहार है.
ऋषि सुनक ब्रिटेन के ऐसे पहले प्रधानमंत्री होंगे जिन्हें किंग चार्ल्स ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे. उनकी मां, महारानी एलिजाबेथ ने अपने कार्यकाल के दौरान 15 प्रधानमंत्रियों को आते और जाते देखा है.
विंस्टन चर्चिल, 1951-1955
एंथोनी ईडन, 1955-1957
हेरोल्ड मैकमिलन, 1957-1963
एलेक डगलस-होम, 1963-1964
हेरोल्ड विल्सन, 1964-1970
एडवर्ड हीथ, 1970-1974
जेम्स कैलाघन, 1976-1979
मार्गरेट थैचर, 1979-1990
जॉन मेजर, 1990-1997
टोनी ब्लेयर, 1997-2007
गॉर्डन ब्राउन, 2007-2010
डेविड कैमरून, 2010-2016
थेरेसा मई, 2016-2019
बोरिस जॉनसन, 2019- 2022
लिज ट्रस, सितंबर 2022 से अबतक
द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार ऋषि सुनक संभवतः डेविड लॉयड जॉर्ज के बाद यूके के पहले टीटोटल प्रधान मंत्री होंगे यानी जो ऐल्कोहॉल ड्रिंक नहीं करते होंगे. कोका-कोला सुनक का पसंदीदा ड्रिंक माना जाता है. ध्यान रहे कि हिंदू धर्म में शराब पर कोई स्पष्ट प्रतिबंध नहीं है, लेकिन कई हिंदू शराब नहीं पीना पसंद करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)