advertisement
स्विटजरलैंड के माने-जाने टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने गुरुवार, 15 सितंबर को प्रोफेशनल खेलों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते होने जा रहा लेवर कप (Laver Cup) उनका आखिरी एटीपी टूर्नामेंट होगा. बता दें कि 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर पिछले तीन साल से घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं.
उन्होंने ट्वीट करते हुए अपने संन्यास लेने का ऐलान किया है. फेडरर ने कहा कि 41 साल की उम्र में उन्हें लगता है कि संन्यास लेने का वक्त आ गया है. उन्होंने बताया कि मैं 41 साल का हूं. मैंने 24 सालों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं, टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदार व्यवहार किया है और अब मुझे यह तय करना होगा कि मेरे करियर का अंत कब है.
रोजर फेडरर ने 21वीं सदी की शुरुआत में अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए अपना दबदबा बनाया. फेडरर आठ विंबलडन चैंपियनशिप और 20 ग्रैंड स्लैम पुरुष एकल खिताब अपने नाम करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. आठ साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू करने वाले फेडरर 14 साल की उम्र में स्विट्जरलैंड के जूनियर चैंपियन बन गए थे. 1998 में उन्होंने विंबलडन जूनियर एकल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया और मियामी (Miami) में ऑरेंज बाउल जूनियर टूर्नामेंट का ताज अपने नाम किया. इसके बाद फेडरर ने स्विस डेविस कप टीम में एंट्री मारी और दुनिया भर के टेनिस खिलाड़ियों की टॉप 100 लिस्ट शामिल हो गए.
फेडरर ने साल 2000 में सिडनी में ओलंपिक खेलों में भाग लिया और 2002 के अंत तक वह दुनिया में छठे नंबर के खिलाड़ी बन गए थे. 2003 में फेडरर ने विंबलडन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खिताब जीता. इसके एक साल बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन और यू.एस. ओपन पर कब्जा कर लिया और अपने विंबलडन खिताब हासिल करने में कामयाबी हासिल की.
इसके बाद 2005 में उन्होंने विंबलडन और यू.एस. ओपन सहित 15 टूर्नामेंट खेला, जिसमें से 11 में जीत हासिल की.
साल 2006 में भी फेडरर टॉप प्लेयर के रूप में पहचाने गए. विंबलडन जीतने के अलावा, वो ऑस्ट्रेलियन ओपन और यू.एस. ओपन में विजयी रहे और लगातार दो टूर्नामेंट जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. 2006 में 17 टूर्नामेंट में से 12 के खिताबों पर कब्जा किया और एक टूर्नामेंट को छोड़कर सभी में फाइनल तक पहुंचे.
साल 2008 में रोजर फेडरर का रिकॉर्ड 65-मैच ग्रास-कोर्ट जीतने का सिलसिला खत्म हो गया और वो विंबलडन फाइनल में नडाल से हार गए. फेडरर ने बाद में स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका के साथ मिलकर 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता.
अगस्त 2008 में ग्लोबल रैंकिंग लिस्ट से फेडरर का नाम पहले नंबर से हट गया और उनकी जगह नडाल ने ली.
जून 2009 में फेडरर ने पहला फ्रेंच ओपन जीता, जिससे उन्हें अपने करियर के दौरान चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में से प्रत्येक में चैंपियनशिप मिली. बाद में उन्होंने विश्व स्तर पर फिर से नंबर वन रैंकिंग हासिल की.
जनवरी 2010 में फेडरर ने ब्रिटेन के एंडी मरे (Andy Murray) को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता. इसके बाद 2012 में उन्होंने फिर से एंडी मरे हराया और सातवां करियर विंबलडन खिताब जीता. लेकिन इसके एक महीने बाद ही लंदन ओलंपिक में फिर से दोनों खिलाड़ियों का मुकाबला हुआ और इस बार फेडरर को हार मिली और उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.
साल 2013 रोजर फेडरर के लिए अच्छा नहीं रहा, वो चोटिल हो गए. इसके बाद 2014 में वो सिर्फ एक ग्रैंड स्लैम फाइनल तक पहुंचे और नोवाक जोकोविच से हार गए.
साल 2015 में फेडरर विंबलडन और यूएस ओपन के फाइनल तक पहुंचे लेकिन दोनों टूर्नामेंट में जोकोविच से हार गए.
जुलाई 2016 में विंबलडन सेमीफाइनल में हारने के कुछ ही वक्त के बाद उनके घुटने में चोट आ गई और इस सीजन में नहीं खेल सके.
2017 में रोजर फेडरर की ग्लोबल रैंकिंग 17वीं हो गई और उन्होंने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट, ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रवेश किया लेकिन नडाल के खिलाफ पांच सेट के फाइनल में एकल खिताब जीतकर टेनिस की दुनिया को चौंका दिया. फेडरर ने इस साल के विंबलडन में फिर से ऊपर उठते हुए नजर आए, जहां उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया और रिकॉर्ड तोड़ आठवां विंबलडन खिताब जीता.
रोजर फेडरर ने 2019 फ्रेंच ओपन खेला और इसमें वो सेमीफाइनल में पहुंचे. इसके अलावा वो इस साल के विंबलडन फाइनल में भी पहुंचे लेकिन उन्हें जोकोविच के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक विंबलडन फाइनल का यह टूर्नामेंट अब तक का सबसे लंबा फाइनल था, जो 4 घंटे 57 मिनट तक खेला गया था.
रोजर फेडरर ने टेनिस के अलावा कई अन्य काम भी किए. उन्होंने 2003 में रोजर फेडरर फाउंडेशन की स्थापना की. इस फाउंडेशन के द्वारा मुख्य रूप से एजुकेशनल प्रोजेक्ट चलाए गए और स्विट्जरलैंड एवं दक्षिणी अफ्रीका में जरूरतमंद बच्चों की मदद करने की मांग की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)