ADVERTISEMENTREMOVE AD

Roger Federer Retires: "चोट-सर्जरी से जूझ रहा"-संन्यास लेते हुए क्या बोले फेडरर?

Roger Federer Announces Retirement: अगले सप्ताह होने जा रहा लेवर कप रोजर फेडरर का अंतिम एटीपी टूर्नामेंट होगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्विट्ज़रलैंड के टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने गुरुवार को खेल से ग्रैंड स्लैम और अन्य सभी टूर से संन्यास की घोषणा (Roger Federer announces retirement) कर दी. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह होने जा रहा लेवर कप उनका अंतिम एटीपी टूर्नामेंट होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन पिछले तीन साल से घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्होंने फैसला किया है कि अब संन्यास का कदम उठाने का समय आ गया है. फेडरर अगले हफ्ते लंदन में होने वाले लेवर कप में खेलेंगे, लेकिन फिर वे पेशेवर/प्रोफेशनल खेल छोड़ देंगे.

फेडरर ने सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट कर अपने संन्यास का एलान किया है.

उन्होंने इसमें लिखा है कि "मेरे टेनिस परिवार और दूसरों के लिए भी. टेनिस ने मुझे इन सालों में जितने भी गिफ्ट दिए हैं. उसमें निसंदेह सबसे बड़े वे लोग हैं जिनसे मैं इस सफर में मिला हूं: मेरे दोस्त, मेरे कॉम्पिटिटर और सबसे ज्यादा मेरे सभी फैंस जो इस खेल पर अपनी जान छिड़कते हैं. आज मैं आप सभी के साथ कुछ न्यूज शेयर करना चाहता हूं."

"जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते हैं, पिछले तीन सालों ने मेरे सामने चोटों और सर्जरी के रूप में चुनौतियां पेश कीं. मैंने फुल कॉम्पटीटिव फॉर्म में लौटने के लिए कड़ी मेहनत की है. लेकिन मैं अपने शरीर की क्षमताओं और सीमाओं को भी जानता हूं और इसका मैसेज मुझे हाल ही में साफ हुआ है. मेरी उम्र 41 साल है, मैंने 24 वर्षों में 1,500 से अधिक मैच खेले हैं. जितना मैंने सोचा होगा टेनिस ने मेरे साथ उससे कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है. अब मुझे यह पहचानना होगा कि मेरे कॉम्पटीटिव करियर को खत्म करने का समय कब है."

उन्होंने अपने परिवार को शुक्रिया कहते हुए लिखा कि "मैं विशेष रूप से अपनी पत्नी मिर्का को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो हर पल मेरे साथ रहीं. उसने फाइनल से पहले मुझे वार्म अप किया है, 8 महीने से अधिक गर्भवती होने पर भी मेरे अनगिनत मैच देखे हैं, और 20 से अधिक सालों तक टीम के साथ इस सफर में मेरे नासमझ पक्ष को भी सहन किया है. साथ ही मैं अपने चार बच्चों को भी मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."

उन्होंने लेटर में साफ किया है कि “लंदन में अगले हफ्ते लेवर कप मेरा अंतिम एटीपी इवेंट होगा. बेशक मैं भविष्य में और अधिक टेनिस खेलूंगा, लेकिन ग्रैंड स्लैम या टूर में शामिल नहीं होऊंगा".

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×