advertisement
Russia Attack Ukraine: रूस के ‘खूनी’ मिसाइलों और टैंकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव में दस्तक दे दी है. यूक्रेन पर रूसी हमले के दूसरे दिन रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी के और करीब पहुंच गई. राजधानी में विस्फोटों, और हवाई हमलों के सायरन की आवाज गूंज रही है. आम लोग अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में शरण लेने के लिए मजबूर हैं.
रूसी हमले के दूसरे दिन यूक्रेन की सरजमीन पर क्या हुआ और इसके इर्द-गिर्द वैश्विक राजनीति कैसे घूमी, आपको यहां बताते हैं.
जहां एक तरफ पुतिन सरकार दावा कर रही है कि यूक्रेन के आमलोगों की आजादी की उसे फिक्र है वहीं उसकी सेना अब यूक्रेन की राजधानी कीव में रिहायशी इलाकों को भी निशाना बना रही है.
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना सेंट्रल कीव से कुछ मील उत्तर में ओबोलोन जिले तक प्रवेश कर गई है. मंत्रालय ने लोगों से घर के अंदर रहने का अनुरोध किया.
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रूसी सेना पर एक किंडरगार्टन और एक अनाथालय पर हमला करने का आरोप लगाया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह अपने देश के लिए "न्यूट्रल स्टेटस" पर चर्चा करने के लिए तैयार है. उसके बाद पुतिन सरकार ने शुक्रवार, 25 फरवरी को कहा कि रूस यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रूस के एक प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल को बेलारूस भेजने के लिए तैयार हैं.
यूरोपीय यूनियन यूक्रेन पर हमले के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव से जुड़ी यूरोपीय संपत्तियों को फ्रीज करने पर सहमत हो गया है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी AFP ने प्रकाशित की है.
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने कहा कि यूरोपीय यूनियन में यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. यूरोपीय कौंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन पर हमला के कारण रूस पर और प्रतिबंध लगाने के लिए "तत्काल तैयारी" की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)