advertisement
युद्ध से किनारा करके कूटनीति के जरिए रूस और यूक्रेन के बीच विवाद हल करने की कोशिश (Russia-Ukraine War) सोमवार, 28 फरवरी को देखने को मिली, लेकिन ये कोशिश भी बेनतीजा ही नजर आती है.
दोनों देश भीषण बमबारी के बीच बेलारूस के बॉर्डर पर आपसी बातचीत के लिए राजी हुए थे. लेकिन एक तरफ ये बातचीत जारी थी और दूसरी तरफ से रूस की बमबारी, तो इस बातचीत का क्या ही हल निकलता.
रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद बेलारूस ने रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के बीच पहली आमने-सामने की वार्ता की मेजबानी की. हालांकि बेलारूस बॉर्डर पर इस बैठक से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि इससे लड़ाई समाप्त हो जाएगी और हुआ भी ऐसा ही. ये बैठक समाप्त हुए 18 घंटे से ज्यादा समय बीत गया, लेकिन अभी भी जंग जारी है.
रूस यूक्रेन के बीच ये वार्ता लगभग 6 घंटे तक चली. बेलारूस बॉर्डर पर हुई इस वार्ता में एक अच्छी बात ये रही कि दोनों ही देश भविष्य में वार्ता का दौर खुला रखने पर सहमत हुए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख सलाहकार मिखाइल पोडोलीक ने सोमवार की वार्ता के बाद एक बयान में कहा,
पोडोलीक ने आगे कहा कि, "दोनों पार्टियों ने निकट भविष्य में दूसरे दौर की वार्ता आयोजित करने की संभावना पर चर्चा की, जिसमें कई जरूरी विषयों पर बात होगी"
रूस ने भी कहा कि दोनों पक्ष बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं और अगले कुछ दिनों में फिर मिलेंगे.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय यूनियन में यूक्रेन की सदस्यता के लिए एक आवेदन पर हस्ताक्षर किया है. इससे पहले जेलेंस्की ने यूरोपीय यूनियन से अपने देश को तत्काल सदस्यता देने का आग्रह किया था. 44 वर्षीय जेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर कहा कि
"हम एक नई विशेष प्रक्रिया की मदद से यूक्रेन को तत्काल सदस्य बनाने के लिए यूरोपीय यूनियन से अपील करते हैं."
बेलारूस में दोनों देशों के बीच पहले दौर की बातचीत तो खत्म हो गई लेकिन युद्ध पर इसका काई पॉजीटिव इंपैक्ट देखने को नहीं मिला और रूस की तरफ से हमले लगातार जारी रहे.
हेराशेंको ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि "खार्किव पर अभी-अभी बड़े पैमाने पर ग्रैड्स (रॉकेट) दागे गए हैं. दर्जनों मृत और सैकड़ों घायल"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)