advertisement
पिछले कई दिनों से रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जंग जारी है. इस बीच शनिवार, 5 मार्च को इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने दोनों देशों के विवाद पर बात करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से क्रेमलिन में मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हुई यह बातचीत लगभग तीन घंटे तक चली. इसके बाद बेनेट ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने नफ्ताली बेनेट से मीडिएशन गुजारिश की थी, जिसके बाद उन्होंने पुतिन से मुलाकात की है. हालांकि इस मुलाकात के बाद भी कोई फौरी सफलता मिलने की उम्मीद नहीं नजर आ रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइल एक फील्ड हॉस्पिटल बनाने के लिए अगले सप्ताह यूक्रेन में एक मेडिकल टीम भेजेगा, जो शरणार्थियों के लिए सेवाएं उपलब्ध करा सकें.
बेनेट और पुतिन ने 2015 के परमाणु समझौते को फिर से लागू करने के बारे में रूस और ईरान सहित विश्व शक्तियों के बीच चल रही बातचीत पर भी चर्चा की.
बता दें कि शनिवार, 5 मार्च को रूस ने कहा था कि यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर उस पर पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंध, ईरान परमाणु समझौते के लिए बड़ी बाधा बन गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)