advertisement
यूक्रेन (Ukraine) पर रूस द्वारा किए जा रहे हमले के सातवें दिन बुधवार, 2 मार्च को अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन में रूस को निशाने पर लिया. इस दौरान जो बाइडेन ने रूस की फ्लाइट्स के लिए अमेरिकी एयरस्पेस बंद कर करने का ऐलान किया. अब रूस अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा. इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि रूस जो भी कर रहा है उसकी कीमत चुकानी ही पड़ेगी. रूस ने तानाशाही से एक आजाद देश को रौंदने की कोशिश की हैं.
व्हाइट हाउस ने रूस यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से इस मुद्दे पर अमेरिकी एयरलाइंस और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक बातचीत की थी. लगातार चर्चा के बाद जो बाइडेन ने अब प्रतिबंध का ऐलान किया है. बता दें कि रूसी फ्लाइट्स कनाडा और यूरोपीय एयरस्पेस से प्रतिबंधित होने के बाद पहले से ही प्रभावित थीं, अब अमेरिका द्वारा भी ऐसा करने के बाद अधिक असर हो सकता है.
अमेरिका द्वारा बैन लगने के बाद रूस के ग्लोबल सप्लाई चैन पर बुरा असर होगा. सप्लाई चैन पर कोरोना महामारी का प्रभाव पहले ही बना हुआ था और अब रूस को इस नए व्यवधान का सामना करना होगा.
इंटरनेशनल रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल रूसी फ्लाइट्स के 70 विमान रूस और यूरोपीय संघ के बीच चलते हैं और इस नए प्रतिबंध के बाद देश की इकोनॉमी पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा.
इसके अलावा इस प्रतिबंध के बाद रूस दुनिया के प्रमुख देशों से अलग-थलग हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस पर कई देशों द्वारा पाबंदी लगा लगाए जाने के बाद जर्मनी की लुफथांसा, एयर फ्रांस KLM, फिनएयर और वर्जिन अटलांटिक सहित कई फ्लाइट्स कंपनियों ने अपनी नॉर्थ एशियन कार्गो फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया है.
रूस के पास अब कम एयरस्पेस होगा, जो देश की इकोनॉमी पर भारी पड़ेगा. यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई देश पुतिन और उनके देश पर अलग-अलग तरह की पाबंदी लगाने की योजना बना रहे हैं.
यूरोपियन कमीशन के प्रेसीडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन सहित कई लीडर्स ने देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने, युद्ध पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर करने के इरादे से प्रतिबंधों पर हस्ताक्षर की कोशिश कर रहे हैं.
अमेरिका द्वारा रूसी फ्लाइट्स पर बैन लगाने से पहले कनाडा और यूरोपीय युनियन ने भी रूसी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस बंद किए थे. यूरोपियन कमीशन के प्रेसीडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ऐलान किया था कि पूरा यूरोपीय संघ अपने एयरस्पेस को रूसी विमानों के लिए बंद कर देगा. बता दें कि जर्मनी, फ्रांस और इटली सहित कई यूरोपीय देशों के द्वारा ऐसा किया जा चुका है. इस बीच अमेरिकी अधिकारियों ने देश से बाहर निकलने के विकल्प के रूप में ट्रेनों का हवाला देते हुए कहा कि अगर रूसी फ्लाइट्स अमेरिका नहीं आ सकती हैं तो अमेरिकियों के लिए रूस से बाहर निकलने के रास्ते अभी भी होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)