advertisement
यूक्रेन की सीमा पर बढ़ती रूसी सैनिकों और हथियारों की तैनाती ने यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका को बढ़ा दिया है. व्लादिमीर पुतिनने सोमवार, 21 फरवरी को पूर्वी यूक्रेन के 2 विद्रोही क्षेत्र- लुहांस्क और डोनेट्स्क (Luhansk & Donetsk)- की स्वतंत्रता को मान्यता देने की घोषणा की थी और इसी मुद्दे पर अमेरिका सहित पश्चिमी शक्तियों और रूस के बीच तनाव भी चरम पर है. इसके साथ ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) को देश के बाहर सैन्य बलों को तैनात करने के लिए संसद के अपने ऊपरी सदन से हरी झंडी मिल गयी है.
ऐसे में आपको Russia-Ukraine crisis से जुड़ी पल-पल के अपडेट्स हम आपको एक साथ यहां देंगे.
रूस का पक्ष लेते हुए चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन रूस पर लगाए गए नए एकतरफा प्रतिबंधों का विरोध करता है.
यूक्रेन की संसद ने पहली बार एक मसौदा कानून (ड्राफ्ट लॉ) को मंजूरी देने के लिए वोट किया है जो यूक्रेन के नागरिकों को हथियार रखने और आत्मरक्षा में इस्तेमाल करने की अनुमति देता है.
यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद ने संसद से पूरे यूक्रेन (लुहांस्क और डोनेट्स्क को छोड़कर) में आपातकाल की स्थिति लागू करने के लिए कहा है. मालूम हो कि अलगाववादी क्षेत्र लुहांस्क और डोनेट्स्क की स्वतंत्रता को हाल ही में रूस ने मान्यता दी है और वहां पहले से हु यूक्रेन की सरकार ने 2014 से अब तक आपातकाल लगा रखा है.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार,23 फरवरी को रूस में रह रहे अपने नागरिकों से तत्काल छोड़ने का आग्रह किया. जारी एडवाइजरी ने यह भी सिफारिश है कि यूक्रेन के नागरिक रूस की यात्रा न करें और चेतावनी दी कि बढ़ते संकट से नागरिकों की रक्षा करने और रूस में दूतवासी सहायता प्रदान करने की कीव (यूक्रेन की राजधानी) की क्षमता सीमित हो सकती है.
प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद में घोषणा की है कि यूनाइटेड किंगडम घातक रक्षात्मक हथियारों के साथ यूक्रेन को और सैन्य सहायता प्रदान करेगा.
ईरान के विदेश मंत्री, होसैन अमीरबदोल्लाहियन ने कहा है कि देश यूक्रेन से आ रही खबरों से "खुश नहीं" है और संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके नेतृत्व वाले नाटो सैन्य गठबंधन पर "भड़काऊ कदम" उठाने का आरोप लगाया.
रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी TASS की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने यूक्रेन में अपनी सभी राजनयिक कर्मियों को निकालना शुरू कर दिया है. TASS ने बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी दूतावास ने पुष्टि की कि कर्मचारियों को बाहर निकाला जा रहा है. रूस के खार्किव, ओडेसा और ल्वीव में भी वाणिज्य दूतावास हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी आक्रमण की आशंका को रोकने के लिए पश्चिम और मॉस्को से "तत्काल" सुरक्षा गारंटी की मांग की है. जेलेंस्की ने यह बयान तब दिया है जब रूस ने संसद द्वारा औपचारिक रूप से विदेशों में सैन्य बल के उपयोग को मंजूरी देने के बाद अपने कीव दूतावास से राजनयिकों को निकालना शुरू कर दिया है.
यूक्रेन के खिलाफ रूस के "आक्रामक कदम" पर चर्चा करने के लिए गुरुवार शाम को यूरोपीय संघ ब्रसेल्स में एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने एक पत्र में घोषणा की है.
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी यूक्रेन के Mariupol में धमाकों की आवाज सुनी गई है.
यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई की खबरों के बीच, सेंसेक्स 1300 अंक नीचे गिर गया है.
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी Kyiv और पूर्वी शहर Mariupol में धमाके की आवाज सुनी गई है. एजेंसी ने कहा कि दोनों शहरों में उसके करसपॉन्डेंट ने तेज धमाकों की आवाज सुनी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)