advertisement
Russia-Ukraine Crisis: रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) द्वारा यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के फैसले के बाद पश्चिमी शक्तियों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है. प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने मंगलवार, 22 फरवरी को कहा कि ब्रिटेन पांच रूसी बैंकों पर प्रतिबंध लगाएगा. इसके साथ ही तीन रूसी बिजनेसमैन पर भी आर्थिक प्रतिबंध लगाये जाएंगे.
ब्रिटेन के निशाने पर आये 5 रूसी बैंकों के नाम हैं- रोसिया बैंक, आईएस बैंक, जनरल बैंक, प्रोम्सवाजबैंक और ब्लैक सी बैंक जबकि रूस के बिजनेसमैन गेन्नेडी टिमचेंको, बोरिस रोटेनबर्ग और इगोर रोटेनबर्ग के पास यूके में जो कोई भी संपत्ति होगी वह फ्रीज कर दी जाएगी और उनके देश में आने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)