advertisement
रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine Crisis) युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कीव के पास इरपिन में न्यूयॉर्क टाइम्स में काम कर चुके रिपोर्टर और फिल्म मेकर की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पत्रकार ब्रेंट रेनॉड की हत्या इरपिन पर कब्जा कर चुके रूसी सैनिकों ने की है.
अमेरिकी पत्रकार के पास एक प्रेस आईडी भी मिली है. प्रेस आईडी प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की है. इस आईडी के मुताबिक रिपोर्ट का नाम ब्रेंट रेनॉड है, जो न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए काम कर रहा था. लेकिन इस मामले में न्यूयॉर्क टाइम्स ने साफ किया है कि रेनॉड फिलहाल अखबार में नहीं थे और उनकी तरफ से असाइनमेंट पर नहीं गए थे.
बताया जा रहा है कि पत्रकार एक पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता हैं, जो संघर्ष क्षेत्रों से मानवीय कहानियों के निर्माण के लिए काम करता है. वो पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले दो दशकों से अधिक समय से काम कर रहा है. मृत पत्रकार के साथी का एक तथाकथित वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो इलाज कराते नजर आ रहा है. वो इस वीडियो में ये भी कहता नजर आ रहा है कि उसे एक कार में गोली मारी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)