Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Russia-Ukraine Crisis: अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या, रूसी सैनिकों पर आरोप

Russia-Ukraine Crisis: अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या, रूसी सैनिकों पर आरोप

कीव पुलिस ने कहा कि शहर के बाहर इरपिन इलाके में एक अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यूक्रेन में&nbsp;अमेरिकी पत्रकार की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या</p></div>
i

यूक्रेन में अमेरिकी पत्रकार की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या

फोटो : ट्विटर

advertisement

रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine Crisis) युद्ध के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कीव के पास इरपिन में न्यूयॉर्क टाइम्स में काम कर चुके रिपोर्टर और फिल्म मेकर की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पत्रकार ब्रेंट रेनॉड की हत्या इरपिन पर कब्जा कर चुके रूसी सैनिकों ने की है.

अमेरिकी पत्रकार के पास एक प्रेस आईडी भी मिली है. प्रेस आईडी प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की है. इस आईडी के मुताबिक रिपोर्ट का नाम ब्रेंट रेनॉड है, जो न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए काम कर रहा था. लेकिन इस मामले में न्यूयॉर्क टाइम्स ने साफ किया है कि रेनॉड फिलहाल अखबार में नहीं थे और उनकी तरफ से असाइनमेंट पर नहीं गए थे.

अखबार ने कहा कि प्रेस बैज "कई साल पहले एक असाइनमेंट के लिए जारी किया गया था.

बताया जा रहा है कि पत्रकार एक पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता हैं, जो संघर्ष क्षेत्रों से मानवीय कहानियों के निर्माण के लिए काम करता है. वो पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले दो दशकों से अधिक समय से काम कर रहा है. मृत पत्रकार के साथी का एक तथाकथित वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो इलाज कराते नजर आ रहा है. वो इस वीडियो में ये भी कहता नजर आ रहा है कि उसे एक कार में गोली मारी गई है.

वहीं, इस मामले में कीव पुलिस का भी बयान सामने आया है. कीव पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि शहर के बाहर इरपिन इलाके में एक अमेरिकी पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Mar 2022,08:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT