Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ukraine पर रूस का हमला जारी, पुतिन के समर्थक ने युद्ध को बताया जिहाद

Ukraine पर रूस का हमला जारी, पुतिन के समर्थक ने युद्ध को बताया जिहाद

Russia ने यूक्रेन पर डर्टी बम के उपयोग करने की आशंका जताई है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ukraine पर रूस का हमला जारी, पुतिन के समर्थक ने युद्ध को बताया जिहाद</p></div>
i

Ukraine पर रूस का हमला जारी, पुतिन के समर्थक ने युद्ध को बताया जिहाद

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

पिछले करीब आठ महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) चल रहा है. दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से दुनिया भर में परमाणु युद्ध की आशंका मंडरा रही है. यूक्रेन में सैन्य हमलों के तेज होने और परमाणु युद्ध के मौजूदा खतरे के बीच, युद्धग्रस्त देश में निवासियों के लिए इस साल की सर्दी और कठिन होने जा रही है.

रूस की Tass न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मॉस्को की सेना खेरसॉन शहर को सड़क पर लड़ाई के लिए तैयारी कर रही थी. मॉस्को के मुताबिक अब तक लगभग 70 हजार लोग खेरसॉन से भाग चुके हैं. यूक्रेन का कहना है कि निकासी को रूस या कब्जे वाले क्षेत्रों में जबरन निर्वासन के रूप में वर्णित किया गया है.

"मुसलमान शैतानी ताकतों से लड़ें"

चेचन्या के कमांडर और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खास समर्थक रमजान कादिरोव ने युद्ध को जिहाद बताया है. कादिरोव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र जोपोरिज्जिया और खेरसॉन नहीं है. हमारा क्षेत्र ओडेसा, कीव, खार्किव है. सही तरह से यूक्रेन हमारा रूसी क्षेत्र है. इसके अलावा रमजान ने रूसी मुसलमानों को राक्षसों और शैतानी ताकतों के खिलाफ लड़ने का आग्रह किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूक्रेन पर रूस ने लगाया आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने आशंका जताई है कि यूक्रेन के खिलाफ डर्टी बम का इस्तेमाल कर सकता है, जो विकिरण फैलाने वाले रेडियोएक्टिव एलिमेंट्स जैसे जहरीले परमाणु से बनाया जाता है. दूसरी ओर यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगी देशों ने इनकार करते हुए कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि रूस खुद पर पर्दा डालने के उद्देश्य से यूक्रेन पर आरोप लगा रहा है.

रूस ने भारत और चीन से बातचीत की

रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने बुधवार, 26 अक्टूबर को भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों को फोन करके यूक्रेन के एक "डर्टी बम" का इस्तेमाल करने की योजना के बारे में मास्को की चिंता से अवगत कराया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के रक्षा मंत्री शोइगु से कहा कि यूक्रेन संघर्ष को बातचीत और कूटनीति के जरिए सुलझाया जाना चाहिए और किसी भी पक्ष को परमाणु हथियारों का सहारा नहीं लेना चाहिए.

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शोइगू ने राजनाथ सिंह को यूक्रेन में उभरती स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिसमें संभावित "डर्टी बम के इस्तेमाल के जरिए उकसावे" के बारे में उनकी चिंताएं भी शामिल थीं.

ड्रोन हमलों से जूझ रहा यूक्रेन

रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन रूसी सेनाओं द्वारा किए जा रहे ड्रोन हमलों से जूझ रहा है. मास्को ने पिछले हफ्ते यूक्रेन पर दर्जनों कामिकेज ड्रोन लॉन्च किए, ऊर्जा के बुनियादी ढांचे पर हमला किया और कई नागरिकों को मार डाला. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस एक जलविद्युत बांध को उड़ाने की योजना बना रहा है, जिससे दक्षिणी यूक्रेन के एक बड़े हिस्से में बाढ़ आ जाएगी. जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना ने विशाल नोवा काखोवका बांध के अंदर बम लगाए हैं.

यूक्रेन में हमले तेज करने के अलावा रूस ने अमेरिका से कहा है कि वह अपने परमाणु ठिकानों और बलों का वार्षिक अभ्यास करने की योजना बना रहा है. अमेरिका का अनुमान है कि रूस परमाणु बलों के अपने वार्षिक 'ग्रोम' अभ्यास के दौरान परमाणु हथियार परीक्षण करेगा. विशेषज्ञों ने इसको अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए संभावित खतरे के रूप में देखा है क्योंकि पुतिन ने युद्ध हारने से बचने के लिए परमाणु हथियारों का उपयोग करने की संभावना जताई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT