Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर सबसे बड़ा मिसाइल हमला,एनर्जी सेंटर निशाना,कई मरे

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर सबसे बड़ा मिसाइल हमला,एनर्जी सेंटर निशाना,कई मरे

Russia ने अक्टूबर की शुरुआत से यूक्रेन के ऊर्जा के बुनियादी ढांचे पर मिसाइलों दागी हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, कई लोगों की मौत</p></div>
i

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, कई लोगों की मौत

(फोटो- IANS)

advertisement

पिछले कई महीनों से चल रहा रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध (Russia Ukraine War) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल हमला किया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन पर 70 से अधिक मिसाइलें दागी हैं, दावा किया जा रहा है कि इनमें कई नागरिकों की मौत हुई है. कम से कम तीन नागरिकों की केवल कीव के मध्य इलाके में मौत हुई है. यूक्रेन के मुताबिक इनमें से कई मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया.

बताया जा रहा है कि यह हमला यूक्रेन में ऊर्जा संस्थानों को निशाना बनाकर किए गए थे. वहीं दक्षिण में खेरसॉन में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने अक्टूबर की शुरुआत से यूक्रेन के ऊर्जा के बुनियादी ढांचे पर मिसाइलों दागी हैं लेकिन शुक्रवार का हमला ज्यादा घातक रहा है.

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि 76 में से 60 रूसी मिसाइलों को मार गिराया गया था, लेकिन ऊर्जा मंत्री जर्मन गालुशचेंको ने कहा कि कम से कम नौ बिजली पैदा करने वाले संयंत्रों को नुकसान पहुंचा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन के नागरिकों से धैर्य रखने का आग्रह किया है और क्षेत्रीय अधिकारियों से ऊर्जा की आपातकालीन आपूर्ति की व्यवस्था करने के लिए अधिक कोशिश करने की गुजारिश की है.

यूक्रेन के शहर में बिजली और पानी की किल्लत: यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा पूर्वोत्तर शहर खार्किव भी बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिससे बिजली, हीटिंग और बहता पानी ठप हो गया.

रूस की सेना ने यूक्रेन के लगभग पांचवें भाग पर कब्जा कर लिया है. इसके दक्षिण और पूर्व में दोनों तरफ से कई सैनिकों के मारे जाने और घायल होने की खबर है. हालांकि रूस-यूक्रेन दोनों में से कोई भी अपने सैन्य हताहतों की विस्तृत रिपोर्ट जारी नहीं करता है.

वहीं रूस के अधिकारियों ने दावा किया है कि यूक्रेन की गोलाबारी से दो जगहों पर नागरिकों की जान गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT