advertisement
यूक्रेन (Ukraine) में चल रहे संकट के बीच वहां से कई ऐसे ऑडियो और वीडियोज सामने आ रहे हैं जो दहशत और भारतीयों पर हो रही बर्बरता को बयां कर रहे हैं. कई छात्र अपने माता-पिता से बात करते करते टूट गए और रोने लगे तो रोमानिया की बॉर्डर पर पहुंचे कई भारतीयों के साथ सेना ने बर्बरता की.
कई भारतीय छात्रों का आरोप है कि एंबेसी ने जो इमर्जेंसी नंबर जारी किया अस पर कोई जवाब नहीं दे रहा है.
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि यूक्रेन से जुड़े पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाक गणराज्य की बॉर्डर से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए 24x7 नियंत्रण केंद्र स्थापित किए गए हैं. लेकिन अब वहां पहुंचे भारतीय छात्र शिकायतें कर रहे हैं और बर्बरता का शिकार हो रहे हैं.
वहीं लखनऊ की गरिमा मिश्रा ने बताया कि वो कीव में फंसी हैं. गरिमा बोली "हमारी कोई मदद नहीं कर रहा, एंबेसी हमारा फोन नहीं उठा रही. यहां से जो लोग कार से निकले हैं उन पर रूस के सैनिकों ने फायरिंग की है उनके साथ क्या हुआ हम नहीं जानते."
गरिमा ने कहा कि, "हमें रोमानिया बॉर्डर से कई ऐसे वीडियोज मिल रहे हैं जिसमें दिखाया जा रहा है कि आर्मी वाले भारतीयों को पीट रहे हैं उनके साथ बदतमीजी कर रहे हैं. योगी जी, मोदी जी हमें बचाएं."
भोपाल के आभास परिहार और उनकी मां सुनीता परिहार के बीच बातचीत का ऑडियो सामने आया है, जिसमें आभास रोते हुए अपनी मां को वहां की स्थिति बताते हुए रो रहे हैं. आभास का कहना है कि उन तक किसी भी तरह की मदद नहीं पहुंच पा रही है, वहां धक्का-मुक्की हो रही रोते हुए अपने माता-पिता से उन तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाने की बात कर रहे हैं. खाने-पीने का इंतजाम भी नहीं हो रहा है.
इनपुट-विवेक मिश्रा, इज़हार हसन खान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)