advertisement
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच युद्ध को 26 दिन हो गए हैं. इस बीच रूस (Russia) का यूक्रेन (Ukraine) पर आक्रमण जारी है. एक तरफ रूस पर दबाव बनाने के लिए EU प्रतिबंध लगा रहा है. तो दूसरी तरफ रूस (Russia) भी पश्चिमी देशों की कंंपनियों पर नकेल कस रहा है. वहीं यूक्रेन (Ukraine) दूसरे देशों से युद्ध रोकने के लिए मदद की गुहार लगा रहा है. पढ़िए दिनभर के बड़े अपडेट्स
यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba ने चीन से युद्ध का समाधान खोजने में 'महत्वपूर्ण भूमिका' निभाने की अपील की है.
रूस (Russia) की एक अदालत ने मेटा (Meta) को 'चरमपंथी' बताते हुए रूस में फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की गतिविधियों को तुरंत प्रभाव से रोकने के आदेश दिए हैं.
रूस यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) पर कब्जा जमाने की कोशिश में जुटा है. रूसी फौज कीव (Kyiv) पर लगातार हमले कर रही है. यूक्रेन के एक बड़े अधिकारी के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव में एक शॉपिंग सेंटर पर रूसी सेना की बमबारी में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.
यूक्रेन (Ukraine) ने मारियुपोल (Mariupol) के समर्पण से मना कर दिया है. रूस की बमबारी से ये शहर तबाह हो गया है. भोजन-पानी, चिकित्सा सुविधा नहीं होने से लोग खासे परेशान हैं. यूक्रेन के उप प्रधान मंत्री Iryna Vereshchuk ने कहा, "आत्मसमर्पण का कोई सवाल ही नहीं है." हालांकि रूस ने इससे पहले मारियुपोल में यूक्रेन की सेना से हथियार डालने का आह्वान किया था.
रूसी सेना के हमले से सूमी (Sumy) के एक केमिकल प्लांट में अमोनिया लीकेज हो गया है. इसके बाद प्लांट के पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को यहां से सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहा गया है.
शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का यूरोप के दौरे पर रहेंगे. 24 मार्च को NATO समिट में हिस्सा लेंगे. निमंत्रण के बावजूद उनका यूक्रेन जाने का प्लान नहीं है, लेकिन शुक्रवार को पोलैंड जाएंगे.
व्हाइट हाउस का कहना है कि 'अमेरिकी राष्ट्रपति 25 मार्च को वारसॉ की यात्रा करेंगे, जहां वह पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे और चर्चा करेंगे कि कैसे अमेरिका, हमारे सहयोगियों और भागीदारों के साथ, मानवीय संकट का जवाब दे रहा है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)